फिरोजपुर झिरका के क्षेत्र की सड़को पर ओवरलोड का पहिया थमने का नाम नहीं ले रहा है। एसडीएम द्वारा दो दिनों तक की गई कार्रवाई के पश्चात जहां ओवरलोड वाहनों पर विराम लगा था, वहीं अब फिर से सड़को पर बिना रोकटोक के खनिज सामग्री ढोने वाले ओवरलोड वाहन रफ्तार भरते दिखाई दे रहे है । पुलिस नाकों के आगे से रफ्तार भर रहे इन डंपरों और ट्रैक्टरों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई न करना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठा रहा है।
बता दें कि गुरुग्राम-अलवर हाईवे के अलावा यहां के न्यू दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शाम ढलते ही ओवरलोड वाहनों के चलने का सिलसिला शुरू हो जाता है। ओवरलोड की वजह से जहां सडक़ें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, वहीं इनके कारण क्षेत्र में वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। बीते दिनों एसडीएम डॉ . चिनार चहल ने कार्रवाई कर ओवरलोड वाहनों पर काफी हद तक अंकुश लगाकर इस कार्य से जुड़े माफियाओं में हडकंप मचा दिया था।
ट्रैक्टर उडा रहे है यातायात नियमों की धज्जियां
डंपरों के साथ-साथ क्षेत्र की सड़को पर ट्रैक्टर भी खनिज सामग्री लेकर दौड़ते दिखाई दे रहे है । ये अधिकांश ट्रैक्टर बीवां मार्ग से गुरुग्राम मार्ग की ओर जाते है । देर रात भी ऐसे कई ट्रैक्टर खनिज सामग्री ढोकर सड़को पर दौड़ते दिखाई दिए। कृषि गतिविधियों के लिए बने ट्रैक्टर कार्मिशियल गतिविधियों का कार्य आखिर कैसे कर सकते है । हद इस बात की है कि ये ओवरलोड ट्रैक्टर पुलिस नाकों से पास होकर यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उडा रहे है । आखिर पुलिस इनपर कार्रवाई से क्यों परहेज कर रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सड़को पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन लोगों की जान के दुश्मन बन रहे है । बीते दिनों खनिज सामग्री से भरा ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लोगों की मांग है कि पुलिस इनपर कार्रवाई कर सड़को को इनसे टूटने से बचाए।
डीएसपी ने कहा करेंगे कार्रवाई
डीएसपी सतीश वत्स ने कहा ओवरलोड पर पुलिस द्वारा सख्ती की जाएगी। जल्द ही पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों के चालान किए जाएंगे। क्षेत्र की सड़को पर ओवरलोड वाहन बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा इसके लिए संबंधित थाना पुलिस को निर्देशित कर कार्रवाई के लिए बोला जाएगा।