किशनगंज में पोस्टेड District Officer श्रीकांत शास्त्री का ट्रांसफर हो गया है। जिसके बाद अब नए DM Tushar Singla होंगे। Tushar Singla 33 साल के है और ये इससे पहले भी साल 2020 में चर्चा में रहे थे क्योकि उन्होंने अपनी पत्नी IAS नवजोत सिमी को Valentine’s Day पर Purpose किया था उसके बाद उन्होंने इसी दिन दफ्तर पर ही शादी कर ली थी।
बता दे कि साल
2014 में DM Tushar Singla IAS अधिकारी बने थे। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा यानि UPSC में उन्होंने IAS बनने के लिए यह दूसरा प्रयास किया था। दरअसल वे दिल्ली में एक Electrical Engineer थे लेकिन उनका सपना IAS बनने का था जिसके लिए उन्होंने अथक प्रयास किया और यह पद हासिल किया।
TUSHAR की संघर्ष की कहानी
अगर बात करे Tushar के परिवार की तो उनके परिवार में केवल उनकी माँ थी उनके पिता नहीं थे उनकी माँ के साथ वे हावड़ा में रहते थे बचपन से ही वे पढ़ाई में बहुत तेज थे। वे क्लास में हुए एग्जाम में भी अच्छे अंक लेकर आते थे।
DM Tushar Singla ने IPS अधिकारी नवजोत सिमी से शादी की है। उन्होंने IPS अधिकारी से शादी 14 फरवरी साल 2020 यानि Valentine’s Day वाले दिन अपने दफ्तर में ही की थी। बता दे कि TUSHAR की पत्नी बिहार कैडर की एक IPS अधिकारी है। और हाल फ़िलहाल में वे बिहार के जिले रोहतास में स्थित डेहरी ऑन सोन में ACP के पद पर तैनात है।
जानकारी के अनुसार बता दे कि इस समय बिहार के कई जिलों में DM का तबादला हुआ है। जिसमे । रोहतास, मुंगेर, जमुई, औरंगाबाद, शिवहर और किशनगंज भी शामिल है। इनमे अब किशनगंज के नए DM Tushar Singla बनाए गए है।