Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaविदेशी मेहमानों का स्‍वागत केंद्रीय मंत्रियों ने किया--

विदेशी मेहमानों का स्‍वागत केंद्रीय मंत्रियों ने किया–

Google News
Google News

- Advertisement -

भारत की जी 20 शिखर सम्मेलन में विदेशी मेहमानों का जमावड़ा लगा है सभी विदेशी मेहमानों का केंद्रीय मंत्रियों ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता के अनुसार स्वागत किया। विदेशी मेहमानों में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक उनकी पत्नी अक्षता, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी,अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा शामिल रहे। सभी का स्वागत अश्विनी कुमार चौबे, दर्शना जरदोश, शोभा करंदलाजे, फग्‍गन सिंह कुलस्ते और रावसाहेब पाटिल दानवे ने किया।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने स्वागत किया इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और जापान के बीच अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए यह बेहतरीन वक्त है जापानी प्रधानमंत्री का कहना था की नई दिल्ली जी 20 और टोक्यो G7 की अध्यक्षता संभाल रहा है। यही माना जा रहा है दोनों देशों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी और संबंध भी प्रगाढ़ होंगे।
हालांकि दोनों देशों के बीच का संबंध काफी पुराना और ऐतिहासिक है दोनों के संबंधों की शुरुआत छठी शताब्दी से होती है जब जापान में बौद्ध धर्म की शुरुआत हुई थी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से संक्रमित हुए स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया जी-20 शिखर सम्मेलन में पेड्रो सांचेज के विचारों पर गौर किया जाएगा आपके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।
इंटरनेशनल मुद्रा कोष प्रमुख क्रिस्‍टालिना जॉर्जीया उन सर्वोच्‍च नेताओं में शामिल है जो जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंची, उनका हवाई अड्डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ स्वागत किया गया वे बहुत खुश नजर आई और वह इतनी खुश थी कि उन्होंने हवाई अड्डे पर संगीत की धुन पर नृत्य भी किया तो वहीं कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ एयू के अध्यक्ष अजाली असोमानी भी शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे। डब्‍ल्‍यूटीओ के महानिदेशक नगोजी ओकोन्‍जो-इवेला भी पहुंचे।
तो वही
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोष ने जोरदार स्वागत किया। हवाई अड्डे पर आयोजित सम्मान की उन्‍होंने तारीफ की।शेख हसीना इस दौरे पर भारत के साथ कृषि अनुसंधान क्षेत्र में सहयोग के साथ तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करेंगी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुडो ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रपति एंथोनी अल्बेनीज का स्वागत राजीव चंद्रशेखर ने किया तो वहीं तुर्कीये के राष्ट्रपति का स्वागत एल मुरुगन ने किया।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments