Wednesday, February 5, 2025
16.2 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaबीजेपी को वसुंधरा का साथ भी जरूरी--

बीजेपी को वसुंधरा का साथ भी जरूरी–

Google News
Google News

- Advertisement -

राजस्थान में बीजेपी सत्‍ता पर काबिज कांग्रेस के खिलाफ सत्ता विरोधी माहौल को तो भुनाने में जुटी हुई है, इसके साथ ही भाजपा राज्य की अपनी सबसे बड़ी नेता वसुंधरा राजे को भी साध कर चलना चाहती है। राजस्थान में अभी तक के चुनाव अभियान संबंधी महत्वपूर्ण फैसलों में पार्टी में सामूहिक नेतृत्व पर जोर दिया लेकिन अब उम्मीदवारों के चयन के लिए वसुंधरा राजे को खासी अहमियत देने की संभावना बन रही है। पार्टी में सबसे पहले हारी हुई सीटों के लिए उम्मीदवार तय करने की योजना बना रही है। राजस्थान में बीजेपी के लिए दूसरे राज्यों के मुकाबले ज्यादा अनुकूल स्थितियां है बीते पांच सालों की बात करें तो कांग्रेस अपने अंतरकलह से झूझती रही है और एक बार तो सरकार गिरने की नौबत तक आ गई थी इसके अलावा राज्य में कई ऐसी घटनाएं हुई है,जिससे कांग्रेस सरकार की छवि पर असर डाला है। राज्य में बीते दो दशकों से हर पांच साल में सरकार बदलती रही है। हालांकि भाजपा के लिए राज्य में सबसे बड़ी मुश्किल नेतृत्व को लेकर है राज्य में सबसे बड़ी और प्रभावी नेता होने के बावजूद भी वसुंधरा राजे को केंद्रीय नेतृत्व के चुनावी कमान नहीं सौंपी गई है। अंदर खाने पार्टी में खेमेबाजी बार-बार उभर कर सामने आती रही है। अलग-अलग चुनावी समितियां में वसुंधरा राजे को शामिल भी नहीं किया गया है और भावी परिवर्तन यात्राओं में भी सिंधिया को कमान नहीं दी गई है। केंद्रीय नेतृत्व खुद इन यात्राओं को हरी झंडी दिखा रहा है,इसमें राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। जीती हुई सीटों पर पेंच फंसा पड़ा है राज्य में असली पेंच जीती हुई सीटों को लेकर रहेगा इन सीटों पर विधायकों के टिकट काटना मुश्किल होगा हालांकि कई एजेंसियों के जो आंकलन आए उनमें करीब आधे विधायक का रिपोर्ट कार्ड खराब है कुछ सांसदों को भी चुनाव मैदान में उतरने पर विचार किया जा रहा है हालांकि किसी बड़े केंद्र नेता को चुनाव में नहीं लगाया जाएगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के प्रयास लाए रंग, घरौंडा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नाम होगा देवी अहिल्या होल्कर विद्यालय

*क्षेत्र की लंबे समय से थी मांग, विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश*करनाल, 4 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री...

जनता के दिलों में बसने वाले मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी

*मृदुभाषी स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व की कायल है हरियाणा की जनता**जनसेवा के प्रति समर्पित, 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं नायब सिंह...

Recent Comments