छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव पर मतदान आज है। उत्तर प्रदेश की घोसी, पश्चिम बंगाल की धूपगुडी सीट भी इसमें शामिल है, इसके अलावा त्रिपुरा की दो विधानसभा सीटों बॉक्सनगर और धनपुर पर भी मतदान आज ही होने हैं इन दोनों जगह पर बीजेपी और सीपीएम के बीच कड़ी टक्कर है दूसरी विपक्षी पार्टियों ने अपनी उम्मीदवार नहीं उतारे हैं तो वहीं पश्चिम बंगाल की धूप गुडी विधानसभा सीट पर विपक्ष बैठा हुआ है तृणमूल कांग्रेस ने जीत के लिए ताकत झोंकी है तो वहीं चुनावी मैदान में कम कांग्रेस के प्रत्याशी है बीजेपी ने भी सीट बचाए रखने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत होती है मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद से सीट खाली हुई थी झारखंड की डुमरी विधानसभा की विपक्षी गठबंधन इंडिया और इंडिया के बीच सीधी टक्कर है उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीत का दावा ठोका है उनका कहना है की डूंगरी से ही इंडिया गठबंधन शुरू करेगा अपनी जीत की यात्रा विपक्षी गठबंधन इंडिया की पहली चुनावी परीक्षा आज होने वाले छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव पर है यूपी की घोसी सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी की सीधी टक्कर हो रही है इन उपचुनावों के नतीजे आठ सितंबर को आएंगे।
गठबंधन में शामिल पार्टियों पश्चिम बंगाल के धूपगुडी केरल के पुथुपल्ली में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश की घोसी सीट समाजवादी पार्टी के विधायक और ओबीसी नेता दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी क्योंकि वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं इस सीट से सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने दारा सिंह चौहान को ही मैदान में उतारा है तो वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को कांग्रेस और वामदलों का समर्थन मिला हुआ है। गौरतलब है कि दारा सिंह चौहान योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार में मंत्री भी रहे हैं, उन्होंने 12 जनवरी 2022 को मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। उत्तर बंगाल में धुपगुडी विधानसभा क्षेत्र में टीएमसी बीजेपी और कांग्रेस सपोर्टेड सीपीएम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा यह सीट 2016 में टीएमसी ने जीती थी 2021 में बीजेपी ने यह सीट टीएमसी से छीन ली थी तो वही त्रिपुरा की बात की जाए तो सेपाहीजला जिला की धनपुर और बॉक्सा नगर विधानसभा सीटों के लिए भी आज वोटिंग है मुख्यमंत्री मानिक शाह ने इस उप चुनाव की जिम्मेदारी संभाली थी।
बॉक्सनगर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के तफज्जुल हुसैन की के मैदान हुसैन को टक्कर देंगे यह मुस्लिम बहुल वामपंथी पार्टी का गढ़ माना जाता है तो वही कम्युनिस्ट का मजबूत गढ रहे धनपुर में बीजेपी की बिंदु देवनाथ और सीपीएम के कौशिक देवनाथ के बीच कड़ा मुकाबला है झारखंड की बात की जाए तो डुमरी में इंडिया अलायंस प्रत्याशी बेबी देवी का सीधा मुकाबला एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी से होना है, यह सीट इस साल अप्रैल में पूर्व राज्य के शिक्षा मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक जगन्नाथ महतो की निधन के बाद खाली हुई थी।
केरल में पुथुपल्ली उपचुनाव में कांग्रेस और वाम दल एक दूसरे से मिलेंगे हालांकि राज्य में कांग्रेस सत्ता विरोधी रहे, उत्तराखंड की बात की जाए तो बीजेपी ने सीट बरकरार रखने के लिए पार्वती दास को मैदान में उतारा है इस सीट से उनके पति चंदन दास 2007 से लगातार चार बार चुनाव जीते थे यह सीट उनके निधन के बाद खाली हुई थी
2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए विपक्ष पार्टियों ने इंडिया नाम के अलायंस का गठन किया है और इस उप चुनाव में इन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।