बंगाल के वरिष्ठ बीजेपी नेता ने ये दावा किया है कि अगर पशिचम बंगाल में बीजेपी सरकार होती तो जादवपुर यूनिवर्सिटी में भगवा नारे लगते।
दरअसल पश्चिम बंगाल में जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत का मामला गरमाया हुआ है और इसी बीच बीजेपी नेता दिलीप घोष ने इस गर्म माहौल में आग में तेल डालने का काम कर दिया है। उन्होंने दावा किया है पार्टी ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में आजादी के नारे लगाने वालों को सबक सिखाया है उनका कहना है कि अगर पश्चिम बंगाल में बीजेपी सत्ता में आती तो जादवपुर यूनिवर्सिटी में जय श्री राम और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठेगा उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है दिलीप घोष ने उत्तर 24 परगना जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए जादवपुर यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट की मौत पर वाम छात्र संगठनों की आलोचना की है उसी के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो गया,जिसमें उन्होंने कहा कि हमने कश्मीर में शांति सुनिश्चित की है हम एक दिन जादवपुर यूनिवर्सिटी में भी सामान्य स्थिति वापस लाएंगे और जहां भी राष्ट्र विरोधी तत्वों ने उठाया है हमने उन्हें अपने जूते के नीचे कुचल दिया है इसी का उदाहरण देते हुए उन्होंने जेएनयू केंपस की बात की और कहा कि वहां जो लोग आजादी के नारे लगाते थे हमने उन्हें आजाद यानी मुक्त कर दिया पश्चिम बंगाल में टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने कहा कि पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अपने बयानों से पार्टी के आलाकमान का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं हम उनके इस बयान की निंदा करते हैं गौरतलब है कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में 9 अगस्त को कथित तौर पर जान दे दी थी जो जानकारी सामने आई थी उसमें यह था कि छात्र रैगिंग से परेशान था उसी के चलते उतना कदम उठा लिया।