ड्रैगन से जुड़ी हुई कोई ना कोई ऐसी खबर सामने आती है जो सबको चौंका देती है। ड्रैगन यानी कि हम चीन की बात कर रहे हैं जहां कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग मुसीबत में है और ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि चीन में विदेश मंत्री के बाद अब रक्षा मंत्री ली शांगफू गायब हो गए हैं।
दरअसल कई दिनों से चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आ रहे हैं इसलिए उनके गायब होने की खबरें चर्चा में है। गौरतलब है कि इससे पहले चीनी सेना के ताकतवर रॉकेट फोर्स के जनरल भी गायब हुए थे।
हालांकि जापान में इस बार संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत रहम इमानुएल ने यह दावा किया है कि चीन के रक्षा मंत्री को पिछले दो हफ्तों से सार्वजनिक तौर पर देखा नहीं गया है, उन्होंने अपनी यह चिंता सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स यानी कि ट्विटर पर जाहिर की है और इससे पहले चीनी न्यूज़ एजेंसी की तरफ से भी कहा गया था शी जिनपिंग ने रक्षा मंत्री के सामने सुरक्षा और स्थिरता को लेकर बातें रखी थी।
अब खबरों के मुताबिक चीनी रक्षा मंत्री को आखिरी बार 29 अगस्त 2023 को देखा गया था जब,उन्होंने बीजिंग में हुए चीन अफ्रीका पीस एंड सिक्योरिटी फोरम की बैठक में हिस्सा लिया था,इसके बाद से चीनी रक्षा मंत्री सार्वजनिक तौर से कहीं दिखाई नहीं दिए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जुलाई में अपने चुने हुए विदेश मंत्री किन गैंग को भी अचानक से हटा दिया था और उनकी जगह पर वांग यी को विदेश मंत्री बनाने की खबरें सामने आई थी।
इसके पहले भी चीन से कई लोगों के गायब होने की खबरें आई है किंग गैंग का अचानक गायब होना लोगों के लिए आज भी रहस्य बना हुआ है। अभी तक सार्वजनिक तौर पर उन्हें देखा नहीं गया है। किन गांग को हटाने के बाद शी जिनपिंग ने रॉकेट फोर्स के जनरल ली यूचाओ और जनरल लियू गुआंगबिन को भी बर्खास्त कर दिया था।
चीनी नेता ही नहीं बल्कि शासन प्रशासन से भी कई लोगों के गायब होने की खबरें अक्सर चीन से आती रहती है।