2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए बनाम इंडिया एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयारी में जुट गए हैं। विपक्षी दलों का महागठबंधन का नया नाम इंडिया है, उसने मिलकर एनडीए के खिलाफ अपनी रणनीति तैयार की है तो वहीं एनडीए चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों का साथ उसे मिल जाए और इसी बीच भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं, उन्होंने यह साफ तौर पर कह दिया है कि वह कौन सी पार्टी का साथ देंगे किसका हाथ अपने हाथ में रखेंगे।
दरअसल तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपने महाराष्ट्र के दौरे के दौरान यह बात कही कि उनकी पार्टी किसी के भी साथ नहीं है उनका कहना है कि उनकी पार्टी है तो विपक्षी गठबंधन इंडिया के साथ रहेगी और ना ही वह बीजेपी की नेतृत्व वाली सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए को अपना समर्थन देगी। बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चंद्रशेखर ने यह साफ तौर पर कह दिया है कि उनकी पार्टी विपक्षी गठबंधन इंडिया या राजद दोनों में से किसी के भी साथ नहीं है। बीआरएस अकेली नहीं है वे अपने दोस्तों के साथ है। के चंद्रशेखर राव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि न्यू इंडिया क्या है, उन्होंने 50 साल से ज्यादा वक्त तक देश पर शासन किया और फिर भी कोई बदलाव नहीं हुआ, इसलिए देश में बेहतरी के लिए बदलाव होना चाहिए। इसके साथ ही महाराष्ट्र में चुनावी तैयारियों पर बीआरएस राव ने कहा हमारी पार्टी विभिन्न स्तरों पर समितियों का गठन कर रही है और चुनावी बिगुल भी फूंक दिया है। हमारी पार्टी ने 14.10 लाख कार्यकर्ताओं की एक ब्रिगेड बनाई है, जिसने पश्चिमी राज्य में जमीनी स्तर पर काम करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि इसी बीच उन्होंने महाराष्ट्र में दलितों के संघर्ष को लेकर भी चिंता जताई है, उनका कहना है कि समुदाय के साथ अन्याय हुआ है।