महाराष्ट्र में चल रही है राजनीतिक हलचल के बीच बड़ा मामला सामने आया है। रविवार को शरद पवार से अजित पवार और उनके गुट के कई नेता मिलने पहुंचे। वाईबी च्वहाण सेंटर में यह मुलाकात हुई है।
यह मंत्री पहुंचे मुलाकात के लिए
- छगन भुजबल
- अजित पवार
- प्रफुल्ल पटेल
- अदिती तटकरे
- दिलीप वल्से पाटिल
- धनंजय मुंडे
- हसन मुश्रीफ
- सुनिल तटकरे
- संजय बनसोडे
शरद पवार के घर चाची से मिलने गए थे अजित
इससे पहले अजित पवार अपनी चाची से मिलने भी गए थे। जिसके बाद उन्होंने बताया कि इस दौरान शरद पवार और सुप्रिया सुले भी वहां पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह मेरे माता-पिता ने सिखाया है, यह हमारी परम्परा है कि हम अपने परिवार को महत्व देते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अपने परिवार से मिलने का हक़ है, मेरी चाची हॉस्पिटल में भर्ती है और मैं उनसे मिलने गया था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शरद पवार ने शिक्षा विभाग के संबंध में उन्हें एक लेटर भी दिया था। जोकि 2021-22 का है। उन्होंने कहा कि उनके लिए शरद पवार उनके रोल मॉडल हैं और आदरणीय भी।
2 जुलाई को महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी की गठबंधन सरकार में अजित पवार और उनके गुट के कई विधायक शामिल हुए थे। जिसके बाद से चाचा और भतीजे के बीच पार्टी पर कब्जे को लेकर जंग छिड़ी हुई है। इस दौरान दोनों गुटों ने 5 जुलाई को बैठक कर शक्ति प्रदर्शन किया था। इस बगावत के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी। बीते शुक्रवार को शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को सर्जरी के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई थी। जिसके चलते अजित पवार उनसे मिलने के लिए ही उनके घर गए थे। वहीं, अजित गुट के नेता छगन भुजबल ने भी प्रतिभा पवार के स्वास्थ्य के सुधरने की भी कामना की।