अपने ऊलजुल बयानों से विवादों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से अपने मुंह से कुछ दिनों पहले उन्होंने रामचरितमानस पर टिप्पणी की थी और वह विवादों में रहे थे अब उन्होंने हिंदू धर्म को लेकर टिप्पणी कर दी है स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि हिंदू धर्म हिंदू धर्म दलितों आदिवासियों पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़ी जाल में फंसने की एक साजिश है उनका कहना है कि हिंदू धर्म एक धोखा है स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा है कि ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी है और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है हिंदू नाम का तो कोई धर्म है ही नहीं हिंदू धर्म मात्र धोखा है उनका कहना है कि सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर इस देश के दलितों आदिवासियों पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़ जाल में फंसने की एक साजिश है अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता दलितों का भी सम्मान होता पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंब बना है, इसके अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह यही सब बोलते दिखाई दे रहे हैं हालांकि उनके ट्वीट और वीडियो शेयर करने के बाद उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। अब देखने वाली बात ये होगी कि उनका ये बयान उनकी पार्टी और देश की सियासत में क्या गुल खिलाता है।
स्वामी प्रसाद मोर्या के दिल में इतनी नफरत क्यों–
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES