देश रोज़ाना: सीमा हैदर तो इन दिनों भारत में काफी सुर्खियां बटोर रही है। लेकिन ऐसा ही एक और मामला पाकिस्तान से सामने आ रहा है। एक 35 वर्षीय भारतीय महिला जिसका नाम अंजू है। वह पाकिस्तानी नसरुल्ला के प्यार में पाकिस्तान पहुंच चुकी है। जिसके बाद तुरंत पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने अंजू की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जांच में अंजू ने बताया कि फेसबुक से उनकी दोस्ती हुई है। जैसे ही अंजू और नसरुल्ला की खबर सामने आई तो तुरंत मीडिया पूछताछ के लिए उनके घर पहुंच गए। अंजू ने बताया कि उनकी मुलाकात फेसबुक पर हुई है और फिर दोस्ती गहरी प्यार में बदल गई। जिसके बाद उन्होंने भारत छोड़कर पाकिस्तान जाने का फैसला किया। अंजू ने बताया कि उन्होंने ट्रैवल विजा के लिए अप्लाई किया और जैसे ही वीजा मिला वह तुरंत यहां पहुंच गई। महिला पहले से ही शादीशुदा है।
नसरुल्लाह ने बताया कि वह अगले दो-तीन दिनों में अंजू से सगाई करेंगे और फिर कुछ दिन रहकर वह भारत वापस चली जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मेरी और अंजू की निजी जिंदगी है हम नहीं चाहते कि कोई इसमें हस्तक्षेप करें। अपने देश आकर अपना काम फिर शुरू करना चाहती है। वीजा प्रक्रिया पूरी होने में 2 साल लग गए हैं। अब शादी के बारे में आखिरी फैसला लेने से पहले अंजू पाकिस्तान में अपने परिवार से मिली।