पांच दिवसीय संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हो गया,बिल पर वोटिंग के दौरान लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे और लगातार चर्चा और बहस के बाद बुधवार का दिन इतिहास में दर्ज हो गया क्योंकि इस दिन लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ।
नई संसद भवन में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण से जुड़ा विधेयक पेश किया था,जिसमें लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान किया गया, लोकसभा में इस बिल पर लगभग आठ घंटे चर्चा हुई, वोटिंग हुई पक्ष में 454 और विरोध में दो वोट पड़े, आपको बता दे की वोटिंग पर्चियां के जरिए की गई थी।
सदन में कांग्रेस,डीएमके,सपा,टीएमसी समेत सभी विपक्षी दलों ने विधेयक का समर्थन किया हालांकि
एआईएमआईएम यानी असदुद्दीन ओवैसी की नेतृत्व वाली पार्टी ने विधेयक के विरोध में वोटिंग की। इसी पार्टी के दो वोट इस बिल के विरोध में पड़े।
बिल पास होने पर पीएम मोदी ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर सभी को बधाई दी,उन्होंने लिखा लोकसभा में संविधान 128 वां संशोधन विधेयक 2023 के इस तरह के अभूतपूर्व समर्थन के साथ पारित होने पर खुशी हुई,इससे महिला सशक्तिकरण होगा और राजनीतिक प्रक्रिया में उनकी और भी अधिक भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा,उन्होंने लिखा जिस प्रकार से सभी राजनीतिक दलों का ऐतिहासिक समर्थन मिला है वह विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा मैं सभी सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
आपको बता दे कि सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने विधेयक पर चर्चा की शुरुआत की थी,उसके बाद राहुल गांधी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी समेत कुल 60 सदस्यों ने इस विधेयक पर चर्चा में भाग लिया,जिनमें से 27 महिला सदस्य शामिल रही।
गुरुवार यानी 21 सितंबर को ये बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा।