देश रोज़ाना: इन दिनों धमाकेदार तरीके से वनडे वर्ल्ड कप 2023 चल रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। जो बिल्कुल सटीक साबित हुआ। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज के सबसे बड़े मुकाबले को भारत ने अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 7 विकेट से हरा दिया।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की। 192 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया मैदान में उतरी। रोहित ने मैच 63 पर 86 रन की पारी खेली। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बैटिंग पिच पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहली फिल्म तेज गेंदबाजी से शुरु की। जिसके बाद उन्होंने अपनी लेंथ आगे डालने की बजाय गुड लेंथ रखी।
शुरुआती दो विकेट 73 रन गंवाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विकेट पर मोहम्मद रिजवान के साथ पार्टनरशिप की। बाबर 50 रन लगा चुके थे और रिजवान के साथ उनकी 82 रन की पार्टनरशिप भी हो गई थी तभी तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने क्रॉस बॉल को गुड लेंथ पर टप्पा खिलाया और बाबर को बॉल्ड आउट कर दिया।
वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। टूर्नामेंट इतिहास में दोनों के बीच आठवीं भिड़ंत इस बार भी जीत भारत को मिली। भारत से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए जबकि रोहित शर्मा ने 86 और श्रेयस ने 53 रन बनाए।