Jharkhand New CM : झारखंड में एक बार फिर सियासी फेरबदल की पटकथा तैयार हो गई है। राज्य में मुख्यमंत्री बदलने वाले हैं। यह तय माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे। झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। साथ ही हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है।
विधायक दल के नेता चुने गए हेमंत
बात दें कि इससे पहले एक बैठक में हेमंत सोरेन (Jharkhand New CM ) को झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन के विधायक दल का नेता चुन लिया गया। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। सभी विधायकों ने इस फैसले पर सहमति जताई है। जब नेतृत्व परिवर्तन हुआ था, तो मुझे चुना गया। राजनीतिक घटनाक्रम क्या है, ये आप सब जानते हैं। हमारे गठबंधन में हम सभी ने फिर से निर्णय लिया है कि हेमंत सोरेन हमारे नेता होंगे। मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हमने अपने गठबंधन के निर्णय के अनुसार काम किया है।’ बता दें कि दो फरवरी को चंपई सोरेन ने झारखंड के बारहवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
चंपई सोरेन के घर हुई थी बैठक
इससे पहले चंपई सोरेन के आवास पर विधायकों (Jharkhand New CM) की बैठक हुई थी। बैठक में फैसला लिया गया कि हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता होंगे। बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेत और पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल थे। बात दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 जून को करीब पांच महीने बाद जेल से रिहा हुए थे। जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में अदालत से जमानत मिलने बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया था। हेमंत ने 31 जनवरी को गिरफ्तार होने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।
हेमंत के फैसले पर सियासत शुरू
अब इस मुद्दे (Jharkhand New CM ) पर सियासत भी शुरू हो गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने चंपई सोरेन के इस्तीफे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा ‘झामुमो और कांग्रेस द्वारा झारखंड में एक वरिष्ठ आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री पद से हटाना बेहद दुखद है। मुझे यकीन है कि झारखंड के लोग इस कार्रवाई का विरोध करेंगे।’ उधर भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘झारखंड में चंपई सोरेन युग समाप्त हो रहा है। परिवार पर केंद्रित पार्टी में बाहर के लोगों का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि चंपई सोरेन भगवान बिरसा मुंडा से प्रेरणा लेंगे और हेमंत के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।’