आशीष विद्यार्थी इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी सुर्खियों छाए हुए है। आपको बता दे बॉलीवुड एक्टर ने कुछ दिनों पहले कोलकाता की फैशन एंटरप्रेन्योर रुपाली बरुआ के साथ शादी के बंधन में बंधे है। वही 57 की उम्र में रुपाली से शादी करने को लेकर आशीष विद्यार्थी को सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह से कमेंट कर के काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। लेकिन अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आशीष ने अपनी पहली पत्नी राजोशी उर्फ पीलू विद्यार्थी से अलग होने का ना सिर्फ दर्द साझा किया बल्कि यह भी बताया कि आखिर रुपाली से उनकी मुलाकात कैसे हुई। पिछले दिनों आशीष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर कर लोगों के सवालों का जवाब दिया था। उन्होंने वीडियो में कहा कि हम सबकी अलग-अलग जिंदगी है और जरूरतें भी अलग हैं।
सबके पास अलग-अलग अवसर भी हैं। सब अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रहे हैं। मगर एक चीज कॉमन है, हम सभी अपनी जिंदगी को खुशी खुशी जीना चाहते हैं। दरअसल एक न्यूज पोर्ट्ल को दिए एक इंटरव्यू में आशीष ने बताया कि रुपाली से उनकी मुलाकात एक व्लॉगिंग असाइनमेंट के दौरान हुई थी। और वक्त तक पीलू के साथ उनके तलाक की सभी प्रक्रिया लग भग पूरी हो चुकी थी , जिसके बाद वह रुपाली से उनकी मुलाकात हुई । असाइनमेंट के पुरा होने के बाद ही आशीष और रुपाली की बातचीत शुरू होने लगी थी , जिसके दौरान एक्टर आशीष को पता चला कि वह भी काफी दर्द से गुजरी हैं।.. क्योकि रुपाली के पति का निधन 5 साल पहले हो गया था और पति की मौत के बाद रुपाली ने दोबारा शादी के बारे में कोई फैसला नहीं लिया था। इसलिए वो अपने आप को अकेला महसूस करती थी । बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने 25 मई 2023 को असम की रहने वाली रुपाली बरुआ के साथ शादी की। दोनों की ये कोर्ट मैरिज थी। वहीं आशीष और उनकी पूर्व पत्नी राजोशी ने करीब 7 महीने पहले तलाक की अर्जी डाली थी।