तेज रफ्तार कार ने टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
देश रोजाना ब्यूरो, फरीदाबाद
तेज रफ्तार से दौड़ रहे एक कार चालक ने सेक्टर-नौ में बेटी की शादी की तैयारी में जुटे स्कूटी सवार एक पिता को टक्कर मार दी। जिससे व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। घायलावस्था में उक्त स्कूटी सवार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
सेक्टर-नौ में स्कूटी पर सवार होकर सैक्टर 3 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निकले गोपाल घोष पुत्र शैलेश घोष उम्र लगभग 49 वर्ष को एक तेज रफ्तार कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। मृतक गोपाल घोष सेक्टर नौ के रहने वाले बिजनेसमैन सतेंद्र पाल छाबड़ा के यहां पर ड्राइवर का काम करते थे वह दोपहर को साढेÞ तीन बजे अपने मालिक को छोडकर अपने घर वापस जा रहे थे। जैसे ही वह उन्हें छोडकर सेक्टर-नौ के पार्क के पास पहुंचे उन्हें एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार दी। गोपाल घोष स्कूटी से उछलकर दूर जा गिरे और उनके चेहरे और सिर पर काफी गंभीर चोटें आई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के एक बेटी अंकिता और एक बेटा करण है। बेटी के लडका रोकने के लिए इसी 26 नवम्बर को गोपाल घोष को जाना था वह अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थे।