दुनिया में सबसे ज्यादा खाए जाने वाले फलों में से एक आम है जिसकी हजारो किस्में मार्किट में मिलती है. लेकिन आपको शायद ही ये पता हो कि दुनिया का सबसे महंगा आम अब भारत में मिलना शुरू हो गया है. इसकी कीमत इतनी है कि इसे खरीदने में बड़े से बड़े अमीरों के भी पसीने छूट जाएं.नाम है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में इस अनोखे आम की पैदावार शुरू हो गई है. जिसको एग ऑफ द सन भी कहा जाता है, यानी सूरज का अंडा. जिसकी कीमत लाखों में है. इन खास आमों की खेती सिर्फ स्पेशल ऑर्डर मिलने पर ही की जाती है. यानी बाकी किस्मों की तरह आप ऐसे ही बिना सोचे-समझे इसे खरीद नहीं सकते है जो लाल और पीला होता है. इंटरनेशनल मार्केट में इस आम की कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये किलो बताई जाती है.