पटौदी नबाव सैफ अली खान कि बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। हालांकि इस दौरान सारा के साथ एक्टर विक्की कौशल नजर नहीं आ रहे है। बता दे कि विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर यह फिल्म 2 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।..वही हाल ही में बाते दिनों राजस्थान और आईपीएल मैच के प्रमोशन के बाद अब सारा अली और विक्की कौशल अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए लखनऊ पहुंचे, जहां से उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। । जिसमें एक्ट्रेस उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंची गई है।
लेकिन इस दौरान सारा के साथ विक्की कौशल नजर नहीं आए। बता दे कि कि सारा अली खान गुलाबी रंग का सूट पहनकर महाकाल के दर्शन करने पहुंची हैं। जिसमें बेहद खुबसूरत लग रही थी …वही मंदिर में जमीन पर बैठकर भोलेनाथ से प्रार्थना करती नजर आई… वायरल फोटोज में सारा भगवान भोलेनाथ के सामने मंदिर में माथा टेकती नजर आ रही हैं। जहाँ सारा भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबी नजर आई और तो और तस्वीरों में सारा दूध से शिवलिंग का अभिषेक करती हुई भी नजर आ रही हैं। वहीं सारा भी बड़े ही भक्ति भाव से प्रसाद ले रही हैं। बता दे कि सोशल मिडिया पर लोग सारा कि ये फोटोज देखकर लोग खूब तारीफ कर रहे है।