कांस फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी ने गले में पहने मगरमच्छ और छिपकली .. और अपने इस लुक से खूब सुर्खियां भी बटोरीं। आपको बता दे कि इवेंट को ओपनिंग डे पर एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट के साथ मगरमच्छ के आकार का नेकलेस पहना। हालांकि, जो नकली था । , जिसके बाद उर्वशी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुईं। दरअसल उर्वशी के इस नेकपीस की कीमत 200 करोड़ रुपए से बढ़कर 276 करोड़ रुपए हो गई है। बता दें कि उर्वशी के इस चर्चित नेकलेस में दो मगरमच्छ जुड़े हुए है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में बताया कि यह कार्टियर ब्रांड का है,
जिसे मोनिका बेलुची ने 2006 में कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान पहना था। । बता दे कि उर्वशी के मुताबिक यह नेकलेस उस चैलेंज और सक्सेस का भी प्रतीक है, जिसे महिलाओं इस सोसाइटी में फेस करती हैं।’ तो वही रुंधति डे शेठ एक ज्वेलरी एक्सपर्ट हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि उर्वशी ने ओरिजिनल नेकलेस नहीं पहना था। और अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अरुंधति ने लिखा- ‘मैं आम तौर पर इस लुक से बेहद कंफ्यूज हूं। हालांकि, सभी व्यक्तिगत भावनाओं को एक तरह रखते हुए मुझे जानना है कि किया उन्होंने ओरिजिनल कार्टियर मारिया फेलिक्स का मगरमच्छ वाला नेकलेस पहना है?