महीनों से चल रहा दिल्ली जंतर-मंतर पर बृजभूषण के खिलाफ धरने में शामिल एक महिला पहलवान रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के दिल्ली स्थित घर पहुंची। दरअसल रेसलर पुलिस टीम के साथ करीब 15 मिनट तक बृजभूषण के घर पर ही रहीं। पर पहलवान की पहचान और मुलाकात की वजह अभी साफ नहीं हुई है। वही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस महिला पहलवान को क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ले गई थी … लेकिन इस बात कि कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नही हुई है। दरअसल आपको बता दे कि बृजभूषण के खिलाफ 6 महिला पहलवानों ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया था।
वही दिल्ली पुलिस ने 2 महिला रेसलर, एक इंटरनेशनल रेफरी और एक कोच के बयान दर्ज किए हैं। आपको बता दे कि बृजभूषण सिंह पर लगाए यौन शोषण के आरोपों को वापस लेने वाली नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा है कि उन्होंने यौन शोषण की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। बेटी के साथ हुए कथित अन्याय का बदला लेने के लिए उन्होंने ऐसा किया। नाबालिग पहलवान के पिता ने एक न्यूज एजेंसी से कहा- अच्छा यही है कि सच कोर्ट की बजाय अभी सामने आ जाए। सरकार ने मेरी बेटी के मामले में निष्पक्ष जांच करने का वादा किया है। इसलिए मैं अपनी गलती सुधार रहा हूं।