सिनेमा की दुनिया में दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए हमेशा से एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होती रही हैं। इस हफ्ते भी कुछ ऐसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। करीब 40 करोड़ के बजट पर बनी ‘जरा हटके जरा बचके‘ कि जो उम्मीद से बेहतर बिजनेस कर रही है। फिल्म के हीरो विक्की कौशल और सारा अली खान की मेहनत लोगों को खुब पसंद आ रही है। लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी कमाल लग रही है. आपको बता दे कि कहानी कपिल और सौम्या की है, जो मध्य वर्गीय परिवार से हैं।
जो इस फिल्म में दिखाया गया है एक मिडिल क्लास फैमिली से होने के कारण उन्हें क्या-क्या तकलीफें झेलनी पड़ती हैं। वही बात करें कमाई कि तो विक्की और सारा की यह फिल्म उम्मीद से बेहतर कलेक्शन कर रही है। 2 जून यानी रुलीज के पहले ही दिन मूवी ने 5.49 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया। और वहीं, दूसरे दिन फिल्म 7.50 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ को ऑडियंस का काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में उछाल आया है. दरअसल इसी के साथ ये फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद विक्की कौशल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. सारा अली खान की भी ‘सिम्बा’, ‘केदारनाथ’ और ‘लव आज कल’ के बाद ‘जरा हटके जरा बचके’ चौथी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है.