फरीदाबाद में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां डे केयर की आड़ में स्कूल चलाए जा रहे हैं।जानकारी के लिए बता दें ये स्कूल फरीदाबाद की अचीवर्स सोसायटी में है जहां सिक्योरिटी बहुत मजबूत है शायद इसी वजह से स्कूल संचालक ने ये सोचा कि जब तक कोई गेट से एंट्री करेगा तब तक तो हम बच्चों को स्कूल से निकाल देंगे लेकिन असल कहानी हमारे रिपोर्टर्स ने जनता के सामने लाने के लिए जैसे तैसे कर स्कूल के संचालक को रेगें हाथों पकड़ा । ये स्कूल न केवल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि छोटे बच्चों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं.
हमारी टीम ने फरीदाबाद के विभिन्न इलाकों में जाकर ऐसे स्कूलों का जायजा लिया। हमने पाया कि ये स्कूल इनमें सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं।
डीसी के ऑर्डर की उड़ाई धज्जियां, ये स्कूल खुलेआम चल रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है? क्या ये स्कूल इतने शक्तिशाली हैं कि कानून का उल्लंघन कर सकते हैं?
स्कूल संचालिका से बात की तो उन्होंने रिपोर्टर्स से बात करते बक्त आपना आपा ही खो दिया .. दरअसल स्कूल संचालिका ने बताया कि ये डे केयर के बच्चे हैं और पेरेंट्स रात को जॉब करते है इसलिए इन्हें छोड़ कर जाते है ।लेकिन सवाल ये उठता है कि जब माता पिता रात को जॉब करते हैं तो दोपहर 1 बजे डेकर के बच्चों की छुट्टी क्यों होती है । इसी के साथ बड़ी बात ये है कि डे केयर के बच्चे स्कूल ड्रेस में कब से रहने लगे । आपका क्या कहना है कमेंट में जरूर बताए
यह मामला एक बड़ा सवाल उठाता है – क्या हमारा प्रशासन अपने नागरिकों की सुरक्षा के प्रति गंभीर है? क्या हमारे बच्चे सुरक्षित हैं?
यह रिपोर्ट आपके लिए एक बड़ा मुद्दा उठाती है। हमें उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करेगा।