देश रोजाना, हथीन। बिजली निगम कर्मचारियों के इंटर सर्कल खेल टूर्नामेंट में पलवल सर्कल की टीम ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट का आयोजन हिसार में आयोजित हुआ। विजेता टीम के पलवल जिला में वापिस आने पर उसका स्थानीय कर्मचारियों ने स्वागत किया। पलवल सर्कल की टीम ने प्रथम मुकाबले में फतेहाबाद की टीम को हराया। सेमीफाइनल में सिरसा की टीम को हराया।।फाइनल में भिवानी सर्कल की टीम को हराया। इस बारे में जानकारी देते हुए टीम में शामिल प्रेम सहरावत ने बताया कि सर्कल की टीम पिछले नौ वर्षों से पहले स्थान पर आ रही है। विजेता टीम के सदस्यों में सुबोध जाखड़,ठाकुरलाल,विनोद, मेघश्याम ,शाकिर हुसैन दलवीर,नूरहसन,मुरलीधर एवं महेश शामिल रहे। सर्कल के कुलदीप ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।दिव्यांग श्रेणी में बिजेंद्र एलडीसी ने बैडमिंटन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट में निगम के डायरेक्टर फाइनेंस रत्न कुमार वर्मा ,डायरेक्टर प्रोजेक्ट विनीता सिंह भी उपस्थित रहे। पलवल सर्कल के खिलाड़ियों की अध्यक्षता कार्यकारी अभियंता कुलदीप अत्री ने की।
बिजली निगम के इंटर सर्कल टूर्नामेंट में पलवल सर्कल की टीम ने रस्सा कसी में प्रथम स्थान प्राप्त किया
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News