भारत के 4 राज्यों और UT जम्मू-कश्मीर के छात्रों के एडमिशन पर बैन लगा दिया है। दरअसल मामला ऑस्ट्रेलिया की कई यूनिवर्सिटीज का है। जहां के एक ऑस्ट्रेलियन न्यूज पेपर सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की 2 बड़ी यूनिवर्सिटी ने अपने एजुकेशन एजेंट्स को पिछले हफ्ते एक लेटर लिखा था। इसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के छात्रों का दाखिला नहीं करने का निर्देश दिया गया था।
वही आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया का होम अफेयर डिपार्टमेंट कश्मीर समेत इन 4 राज्यों के छात्रों की वीजा एप्लिकेशन लगातार खारिज कर रहा है। इससे पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया की 4 यूनिवर्सिटी ने भारतीय छात्रों पर आरोप लगाए थे कि वो स्टूडेंट वीजा का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।और आरोप लगाते हुए ये भी कहा था कि लोग स्टूडेंट वीजा लेकर पढ़ने की बजाय नौकरी के लिए ऑस्ट्रेलिया आ रहे हैं।यही कारण है। कि भारत के 4 राज्यों और UT जम्मू-कश्मीर के छात्रों के एडमिशन पर बैन लगा दिया है।