भारतीय प्रवासी परिषद और भारतीय प्रवासी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अजय तिवारी ने हरियाणा प्रदेश के राजनैतिक पार्टियों पर गम्भीर आरोप लगाए है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की कई वर्षो से पूर्वांचली प्रवासी एवम अन्य लोगो की छठ महापर्व पर एक दिन का सम्पुर्ण अवकाश, छठ घाटों की सफाई में सरकारी सहयोग और फरीदाबाद से गोरखपुर, सिवान, छपरा जाने के लिए एक विशेष ट्रेन की मांग की थी और करती आई है जिसे ना ही वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री ने ध्यान दिया और ना ही पूर्व की सरकार या विपक्ष ने इस पक्ष पर कोई आवाज बुलंद की फरीदाबाद, गुरुग्राम , सोनीपत, पानीपत, हिसार, अंबाला में रह रहे ६५ से ७०% प्रवासियों की तकलीफों जैसे बलात्कार,हत्या, जमीन हड़पना, मारपीट करना तो आम बात हैं। यहां तक कि प्रशासन द्वारा भी पक्षपात करना जैसे रोजमर्रा की बात हैं ये भेदभाव सामाजिक समरसता के लिए ठीक नहीं है जबकि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए प्रवासी श्रमिक कार्ड बनाने की घोषणा की है उस पर भी राज्य सरकारों का उचित सहयोग नहीं है अभी राज्य में प्रवासी मजदूरों की कमी को देखते हुए फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवम भारतीय प्रवासी परिषद की याचिका पर पंजाब एवम हरियाणा के हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है जिसमे हरियाणा के निजी उद्योग में ७५% आरक्षण के कानून को खारिज कर राज्य सरकार को बड़ा झटका दिया है मैं डा अजय तिवारी राजनैतिक पार्टियों से प्रार्थना एवम अपील करता हु की सामाजिक समरसता तथा सहयोग के लिए उपरोक्त बातो पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाए ।
राजनैतिक पार्टियों पर लगे गंभीर आरोप
- Advertisement -
- Advertisement -