कई दिनों से बिमार चल रहे जेल में बंद आप पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन कि हालत गंभीर बताई जा रही थी। जिसके चलते सत्येंद्र जैन को दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हुई जांच के अनुसार सत्येंद्र जैन के सिर में खून का थक्का जम गया है।
वही बता दे कि 25 मई को तिहाड़ जेल के वॉशरूम में फिसलकर गिर पड़े थे। हालांकि उनकी हालत स्थिर है। अब MRI रिपोर्ट का इंतजार है। दरअसल सत्येंद्र जैन के इलाज के लिए चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया है। कमेटी मेंबर्स में LNJP अस्पताल के सीनियर फिजीशियन, जीबी पंत अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट के अलावा क्रिटिकल केयर के एक्सपर्ट शामिल हैं। वही आपको बता दे कि शुक्रवार को सत्येंद्र जैन की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जहां कोर्ट ने जैन को गिरफ्तारी के 360 दिन बाद 42 दिन (6 हफ्तों) की जमानत दे दी है। मतलब ये कि 11 जुलाई तक उन्हें कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है। और 10 जून को उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश होना होगा।