Thursday, February 6, 2025
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaहरियाणा कि धाकड़ छोरी ने फिरंगियों को हराकर लहराया जीत का परचम,...

हरियाणा कि धाकड़ छोरी ने फिरंगियों को हराकर लहराया जीत का परचम, जाने कौन हैं ये बहादुर बिटिया ?

Google News
Google News

- Advertisement -

एक ज़माना था जब कहा करते थे खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब , पढोगे लिखोगे बनोगे नवाब , लकिन अब इस पंक्ति को गलत ठहराते हुए देश के खिलाडियों ने देश को एक अद्बुध पहचान देदी है।

आज भारत देश खिलड़ियों कि वजह से पूरी दुनिया में अपना दबदबा लगातार बढ़ाता जा रहा है। अबकी बार एक बेटी ने hindustan का सीना चौड़ा कर दिया है।

आइये आपको बताते हैं हाल ही में जीती इस खिलाड़ी कि पूरी जानकारी :-

देश की बेटियां Haryana प्रदेश का नाम केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी रौशन कर रही है। बेटियां दिन प्रतिदिन पूरी दुनियां में अपनी जीत का परचम लहराती नज़र आ रही हैं। जहाँ एक तरफ बेटियों को पाबन्दी की जंजीरो में बांध कर रखा जाता था वही दूसरी तरफ बेटियां आज उन जंजीरो को तोड़ कर खुले आसमान में उड़ान भर रही है। ऐसी ही एक बेटी जो Faridabad के छोटे गांव पाली से आई, जिसने अपने गांव का नाम न केवल अपने देश में बल्कि पूरी दुनिया में चकाचौंद कर दिया है।

बता दें , हम बात कर रहे है उस बेटी की जिसने छोटी सी उम्र में अपने गांव पाली का नाम Uzbekistan जैसे देश में रोशन कर दिखाया है। अपने गांव का नाम रोशन करने वाली इस बिटिया का नाम Arti Bhadana है, जिसने डेढ़ साल पहले Race Walk की तैयारी की थी। इसकी उम्र मात्र 16 वर्ष है। यह बिटिया पाली गांव की रहने वाली है। इसने पांचवी Asian Athletics Championships जो की उज्बेकिस्तान में चल रही थी उसमे में ब्रांज मेडल जीत कर अपनी जीत का परचम लहराया है।

पिता का क्या कहना ?

जब यह बात आरती के पिता तक पहुंची तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था। आरती के पिता जी का नाम जगत भडाना है जिसने जानकारी देते हुए बताया की वह अपनी बेटी की जीत से बहुत खुश है। इतनी कम उम्र में बेटी ने बहुत नाम कमा लिया है साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की इससे पहले भी नेशनल स्तर पर हुई खेल प्रतियोगिता में भी गोल्ड हासिल किया है ।

उन्होंने यह भी बताया की अब उनकी बेटी ने एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता उज्बेकिस्तान में 5 km की रेस वाक में ब्रोंज मेडल जीता है। इससे पहले वह लॉन्ग जम्प की प्रैक्टिस करती थी लेकिन बड़ी बहन से प्रेरणा ले कर उन्होंने इस गेम को कुछ समय पहले ही खेलना शुरू किया था और आज आरती की मेहनत रंग लाई।

पिता का यह भी कहा कि बेटी बेटो से कम नहीं होती उनको भी सामन्य दर्जा देना चाहिए।ताकि वह आगे बढ़ सके और अच्छा मुकाम हासिल कर सकें।

हरियाणा के छोरे ही नहीं बल्कि छोरियों ने भी पूरी दुनियां में लगातार जीत का डंका बजाकर नाम रौशन कर रहीं हैं। ऐसे में ऐसी जीत के बाद लोगों के बीच एक प्रेरणा का स्त्रोत उत्पन्न होता है जिसकी देखादेख अन्य खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलता है। अब लोगों कि मानसिकता भी बदल चुकी है अब पढाई के साथ साथ खेल कूद को भी बराबर का हक़दार बनाया जा रहा है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग में निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा

देश रोजाना डेस्क। हरियाणा में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव (LOCAL BODY ELECTION) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ...

नई कृषि योजना से देश का किसान हो पाएगा धन-धान्य पूर्ण?

-प्रियंका सौरभभारत की अर्थव्यवस्था कृषि पर बहुत अधिक निर्भर करती है, लेकिन यह बाज़ार की अक्षमताओं, खंडित भूमि जोतों और ऋण तक सीमित पहुँच...

3,29,500/-रु के फ्रॉड के मामले में दुसरे आरोपी को साइबर अपराध थाना सेन्ट्रल की टीम ने किया नूंहु से किया गिरफ्तार

घर को किराए पर देने के ऑनलाइन विज्ञापन/पंजीकरण करने उपरांत 3,29,500/-रु के फ्रॉड के मामले में दुसरे आरोपी को साइबर अपराध थाना सेन्ट्रल की...

Recent Comments