ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में हर्षाली मल्होत्रा और सलमान खान की ऐक्टिंग ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। ‘मुन्नी’ के नाम से फैमस हर्षाली ने फिल्म के जरिए अपनी एक खास पहचान बना ली है। 3 जून को हर्षाली अपना 14वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं हर्षाली हमेशा से सलमान की बड़ी फैन रही हैं और उनके साथ फिर से काम करना उनके लिए इंतजार कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर सलमान भी अपनी प्यारी मुन्नी को खूब प्यार करते हैं। हर्षाली एक सुपरस्टार बनना चाहती हैं। और सलमान उनके पसंदीदा ऐक्टर हैं। वही भाईजान भी हर्षाली की पढ़ाई के लिए भी फंडिंग कर रहे हैं। दरअसल भाईजान हर्षाली के परिवार को पहले ही 1.5 करोड़ रुपये कि मदद कर चुके है।
बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी के किरदार से हर्षाली मल्होत्रा ने लाखों लोगों का प्यार जीता है। फिल्म के प्रीमियर पर नन्ही बच्ची सभी की निगाहों में छा गई.. मुन्नी का किरदार निभाने के लिए कबीर खान और उनकी टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। और तो और मुन्नी को खोजने के लिए पूरी टीम ने बड़े पैमाने पर बच्चों का ऑडिशन लिया। हजारों लड़कियों के ऑडिशन के बाद ही कबीर को अपनी मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा मिलीं। बता दे कि हर्षाली को फिल्म की रिलीज से पहले सभी प्रमोशन्स से दूर रखा गया था। बजरंगी भाईजान’ में वाहवाही बटोर रही हर्षाली मल्होत्रा इससे पहले सलमान खान की एक और फिल्म का हिस्सा थीं। हर्षाली को ‘प्रेम रतन धन पायो’ के लिए भी फाइनल किया गया था। रिपोर्ट में उनकी मां काजल मल्होत्रा के हवाले से कहा गया है कि हर्षाली को पहले प्रेम रतन धन पायो के लिए फाइनल किया गया था और यहां तक कि उन्होंने फिल्म के कुछ पोस्टर के लिए भी शूटिंग की थी।