Wednesday, March 12, 2025
31.4 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTजहरीली सेवइंया खाने के बाद एक परिवार के 12 लोग बीमार ,...

जहरीली सेवइंया खाने के बाद एक परिवार के 12 लोग बीमार , चार बच्चों ने तोड़ा दम

Google News
Google News

- Advertisement -

नूंह में उपमंडल फिरोजपुर झिरका के गांव रानिका कुल्ताजपुर में जहरीली सेवइंयां खाने से बीमार हुए एक ही परिवार के 12 लोगों में से अब तक 4 की मृत्यु हो चुकी है। घटना 15 जुलाई की शाम की है। यहां सेवइंयां खाने से सभी लोग बीमार हो गए थे जिनमें एक बच्चे रोमान की घटना की शाम ही मृत्यु हो गई थी। अब दो दिन के भीतर तीन बच्चों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। क्षेत्र के विधायक मामन खान ने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा देने की मांग की है ।

बता दें कि रानिका कुल्ताजपुर गांव में 15 जुलाई की शाम को जहरीली सेवइंयां खाने से पूरा परिवार गंभीर रूप से बीमार हो गया था। सभी पीड़ितों को नूंह के हसन खां मेवाती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। इस घटना में सबसे पहले 10 वर्षीय बच्चे रोमान की जान गई। इसके पश्चात अबूजर और असद ने 16 जुलाई की रात उपचार के दौराम दम तोड़ दिया। 17 जुलाई की दोपहर 10 वर्षीय सना ने भी अपना दम तोड़ दिया। इस घटना में अब तक मृतकों की संख्या करीब चार हो गई है। आठ अभी भी अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे है ।

गांव के लोगों ने बताया कि पीड़ितों में रूखसाना , शोएब , मुकीम , जरीना , उजमा , बसमीना , सोहेल , जैद की हालत बेहद नाजुक बताई है। उधर पूर्व मंत्री एवं नूंह के विधायक आफताब अहमद, विधायक मामन खान इंजीनियर और जमीयत उलेमा ए हिंद हरियाणा चंडीगढ़ के महासचिव याहया करीमी सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और बीमारों का हालचाल जाना। विधायक मामन खान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग उठाई है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments