बॉलीवुड सदाबहार एक्टर आर माधवन आज अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आर माधवान एक तमिल ब्राह्मण परिवार हैं। माधवन का जन्म 1 जून 1970 को जमशेदपुर के एक मिडिल क्लास तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ.. सिनेमा में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले आर माधवन उन चुनिंदा एक्टर में से एक हैं।
जिंहोने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ मे भी अपनी अदकारी से अच्छे अच्छे एक्टर से लोहा मनवाया है। कॉलेज करने के दौरान माधवन को फिल्मों में हीरो बनने की जगह रियल लाइफ हीरो यानी आर्मी मैन बनने की ख्वाहिश थी. , एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले उन्होंने पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेस किया.. फिल्म रहना है तेरे दिल में के मैडी से लेकर थ्री ईडियट्स के फरहान तक माधवन ने अपनी एक्टिंग के कई रंग दिखाए हैं. कंगना रनौत के साथ 2011 में आई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ भी से भी खुब छाएं आर माधवन आज बॉलीवुड ही नहीं साउथ इंडस्ट्री के भी सुपरस्टार हैं. उन्होंने तमाम हिट फिल्मे दी हैं और दोनों इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान भी बनाई ली है।