फरीदाबाद एक ऐसा शहर है जहां हादसे आए दिन होते हुए नजर आते हैं। कभी किसी बस में आग लग जाती हैं तो कभी किसी गाडी का एक्सीडेंट हो जाता हैं ऐसा ही एक मामला बीती रात सामने आया जिसमे तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता-पुत्रों को रौंद दिया। इस हादसे में पिता और उसके 5 साल के एक पुत्र की मृत्यु हो गई।
दूसरे बेटा जो कि 11 साल का हैं उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। उसको दिल्ली रैफर कर दिया गया हैं। खाना बना कर उसकी पत्नी तीनो का घर पर इंतजार कर रही थी।
दरअसल अमित कुमार रंजन अपने दो बेटों स्नेहल रंजन जो 5 साल का था और शौर्य रंजन जो 11 साल का हैं। उनको लेकर अपने कंपनी के बॉस के घर गणेश चतुर्थी की पूजा में जा रहे थे। जिसमे उन्होंने जाने से पहले अपनी पत्नी प्रतिमा से कहा था कि वे लोग लगभग 1 घंटे में अपने घर लौट आएंगे। खाना बना कर रखे घर पर आकर ही वे लोग खाना खाएंगे।
अमित के साले ने बताया कि जब वे 1 घंटे तक घर नहीं पहुंचे तब अमित की पत्नी प्रतिमा ने उन्हें कॉल किया लेकिन उनका फ़ोन किसी पुलिसकर्मी ने उठाया जिसके बाद पत्नी को बताया गया कि उसके पति और बच्चो का एक्सीडेंट हो गया हैं। वे जल्द से जल्द पुलिस थाने पहुंचे।
जिसका उन्होंने भरोसा नहीं किया और उनको वो मजाक लगा लेकिन जब पुलिसकर्मी ने उनसे कहाँ कि जल्द थाने पहुंचे तब उन्हें यकीन आया।
जिसके बाद प्रतिमा ने अपने पड़ोसियों को यह बताया और वे अपने पड़ोसियों को लेकर थाने पहुंची। जहां पर पुलिस ने उनसे लिखत पढ़त कराइ
जिसके बाद प्रतिमा ने अपने ममेरे भाई को यह सारी जानकारी दी और वह थाने पहुंचा। फिर प्रशासन ने उन्हें बताया कि दिल्ली की ओर से सेक्टर 31 बाइपास रोड पर आ रही तेज रफ़्तार वाली बस ने अमित की बाइक में सामने से टक्कर मार दी
जानकारी में प्राप्त हुआ कि हादसे के बाद तीनो को BK अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टर ने अमित और उनके छोटे बेटे को मृत घोसित कर दिया और बड़े बेटे शौर्य की हालत गंभीर बताई गई हैं। जिसके बाद उसको रेफेर कर दिया गया जहां उसे दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस पूरी घटना के बाद ड्राइवर अपनी बस छोड़ कर वहां से भाग गया था