Experiential Learning Schools: आपने स्कूल तो बहुत सुने होंगे लेकिन ऐसे स्कूल के बारें में शायद ही नहीं सुना होगा जिसमें एडमिशन लेने के लिए आपको पढ़ने के लिए नहीं बल्कि फेल होने की जरुरत है।
Most Unique Schools In India: आज के दौर में बच्चों को पढ़ाना आम बात नहीं रही है महंगाई ने हर व्यक्ति की कमर तोड़ रखी है। ऊपर से माता पिता के द्वारा इतनी मेहनत करने के बाद भी अगर बच्चा पढ़ाई में फेल हो जाता है तो मानिए जैसे उनके सारे सपने ही टूट कर बिखर जाते है पर आज हम एक ऐसे स्कूल के बारें में बात करेंगे जो पढ़ाई में कमजोर बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने का मौका देता है। यह एक यूनिक स्कूल है
यह एक यूनिक स्कूल है इस स्कूल का बेसिक क्राइटेरिया ही फेल होना है। मतलब इस स्कूल में केवल उन स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलता है जो फेल हो जाते है। इस स्कूल का नाम SECMOL है लद्दाख में स्थित इस स्कूल की शुरुआत 1988 में हुई थी। इस स्कूल की सबसे खास बात यह है, कि इस स्कूल में एडमिशन लेने के लिए कोई विशेष करिकुलम फॉलो नहीं करना पड़ता है और ना ही पढाई के लिए फीस देनी होती है।
किस विषय की करवाते है पढाई
इस स्कूल में दाखिला लेने वाले बच्चों को प्रैक्टिकल साइंस नॉलेज और लाइफ से जुड़ी चीजें सिखाई जाती हैं। जिससे वह सामाजिक गतिविधियों के प्रति जागरूक बनें। इसके अलावा स्कूल का पूरा कैंपस स्टूडेंट्स के द्वारा मैनेज किया जाता है। यहां बिजली की जरुरत को पूरा करने के लिए सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किया जाता है।
इस स्कूल की सबसे अनोखी बात यह है जो ऐसे सबसे अलग बनाती है वह, कि अगर इस स्कूल में एडमिशन लेना है तो आप 10वीं क्लास में फेल या ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स होने चाहिए।
कितनी होती है फीस
जैसा कि हमने शुरुआत में कहा की इस स्कूल में पढ़ने के लिए कोई ट्यूशन फीस नहीं देनी होती है यहां हर
स्टूडेंट को अपने खाने के लिए 2000 रुपये देने होते हैं और सबकी जिम्मेदारियां तय होती हैं।