प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा (BJP) नेता दीपक डागर (Deepak Dagar) ने पृथला विधानसभा क्षेत्र (Prithla Assembly Constituency) के गांव जाजरु के शहीद भगत सिंह पार्क से एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत युवा टीम जाजरु व जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के साथ पौधरोपण करके की। भाजपा नेता दीपक डागर (Deepak Dagar) ने पीपल, जामुन, अमरुद, बरगद, बेलपत्र,नीम, सहित अन्य प्रकार के पौधे युवा टीम जाजरु व जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के साथ रोपे। इस अवसर पर युवा टीम जाजरु व जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने पौधों की परवरिश का संकल्प लिया।
इस अवसर पर भाजपा नेता दीपक डागर (Deepak Dagar) ने कहा कि पौधै धरती का आभूषण है। पौधों से हमें आक्सीजन मिलती है। संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना जरूरी है।
संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने कहा कि संस्था ने आज जाजरु गांव से हर वर्ष की भांति पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान चलाया है। संस्था इस बार भी दो हजार पौधे रोपेगी व उनकी परवरिश करेगी आपसी सहयोग से। पौधरोपण में भाजपा नेता दीपक डागर (Deepak Dagar), कृष्ण डागर, संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, दलवीर,मनीष, विनोद, अजय,शेखर,महेश,जगत ने भी विशेष योगदान दिया।