अदाणी(Adani Group:) समूह की कंपनियों के शेयरों में बृहस्पतिवार को सुबह के कारोबार में भारी गिरावट देखी गई, जिसके चलते समूह की सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन 2.45 लाख करोड़ रुपये घट गया। यह गिरावट तब आई जब उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया कि उन्होंने भारत में सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत दी।
बीएसई(Adani Group:) पर अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 22.99 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 20 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 19.53 प्रतिशत और अदाणी टोटल गैस में 18.14 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा, अदाणी पावर के शेयरों में 17.79 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 17.59 प्रतिशत, एसीसी में 14.54 प्रतिशत, एनडीटीवी में 14.37 प्रतिशत और अदाणी विल्मर में 10 प्रतिशत की गिरावट आई। कुछ कंपनियों ने दिन के लिए अपनी निचली सीमा तक गिरावट देखी।
समूह (Adani Group:)की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में 2,45,016.51 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा, जिससे बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 536.89 अंक गिरकर 77,041.49 अंक पर और एनएसई निफ्टी 186.75 अंक गिरकर 23,331.75 पर बंद हुआ।
अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया कि अदाणी (62), उनके भतीजे सागर अदाणी और अन्य ने सौर ऊर्जा अनुबंधों के बदले 2020 से 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत दी। अनुमान के मुताबिक, इस घूस के बदले समूह को दो अरब डॉलर से अधिक का लाभ हो सकता था। आरोप यह भी है कि यह सब अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छुपाकर किया गया, जिनसे अदाणी समूह ने इस परियोजना के लिए अरबों डॉलर जुटाए थे। अमेरिकी कानून के तहत, विदेशों में हुए भ्रष्टाचार से संबंधित आरोपों की जांच की जा सकती है। अदाणी समूह ने इन आरोपों पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।