फिल्म ‘ओएमजी 2 ’ और ‘गदर 2’ एक साथ सिनेमाघरों पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस कड़ी में दोंनो फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा सकती है. स्वतंत्रता दिवस से पहले दो बड़ी हिट फिल्मे रिलीज होने वाली है. 11 अगस्त को फिल्म ‘गदर 2’ और ‘ओमजी 2’ एक साथ सिनेमाघरों पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। दर्शको को दोनो ही फिल्मो का बहुत इंतेजार है. इसके लिए अब ‘गदर 2’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है. इस बारी की तरह पिछले साल भी अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ और आमिर खान की ‘लाल सिंह चढ्डा’
एक साथ ही सिनोमाघरों मे रिलीज़ की गई थी । दोनो ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी । दुसरी तरफ ‘गदर एक प्रेम कथा’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद अब इसके दूसरे पार्ट ‘गदर 2’ के लिए कोई रिस्क नही लेना चाहती। इसके लिए उन्होनें एडवांस बुकिंग की शुरुआत कर दी है.
गदर 2 की 10 हजार एडवांस बुकिंग
एडवांस बुकिंग फिल्मो की सक्सेस का एक बहुत ही अच्छा रास्ता है . गदर 2 ने अपनी रिलीज के 8 दिन पहले ही शानदार बुकिंग कर ली है कहा जा रहा है कि फिल्म अपनी ओपनिंग पर 25 करोड़ रूपए तक का क्लेक्शन कर सकती है. गदर 2 ने अब तक पीवीआर के लिए
1700 टिकट, आईनॉक्स के 1200 टिकट और सिनेपॉलिस के लिए 5200 टिकट बेची है .अभी तक गदर 2 ने 10 हजार तक टिकट बेचे है ।
ओएमजी 2 की टिकटों का हाल
‘गदर 2’ के साथ ही अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ भी सिनेमाघरों होगीं । अब तक फिल्म ने गदर 2 से आधा क्लेक्शन कर लिया है .फिल्म ने अब तक पीवीआर के लिए 1100 टिकट , आईनॉक्स के 550 टिकट और सिनेपॉलिस के लिए 350 टिकट बेचे है. बता दे कि ओएमजी 2 को लेकर काफी विवाद चल रहे थे मे काफी बदलाव करते हुए इसे A सर्टीफिकेशन दिया गया है।