Friday, November 8, 2024
31.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiएआई और डीप फेक तकनीक सोशल मीडिया के लिए खतरा!

एआई और डीप फेक तकनीक सोशल मीडिया के लिए खतरा!

Google News
Google News

- Advertisement -

सोशल मीडिया क्या सचमुच बदल रहा है? यह सवाल अब उठने लगा है। जब से एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी और डीप फेक जैसे टेक्नोलॉजी का उपयोग सोशल मीडिया में होने लगा है, तब से लोग सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट, तस्वीरें डालने से बचने लगे हैं। वैसे भी जब से सोशल मीडिया की शुरुआत हुई है, तबसे यह केवल मनोरंजन का मंच बना हुआ है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि पर लोग इसलिए भी आते थे ताकि वे अपने परिचितों के संपर्क में रहें। बातों और विचारों का आदान-प्रदान हो।

इस पर ढेर सारी अच्छी साहित्यिक रचनाएं, राजनीतिक जानकारियां और देश-दुनिया की खबरें एक साथ मिल जाती थीं। हालांकि इन खबरों की विश्वनीयता पर लोगों को शक तब भी हुआ करता था। विभिन्न पार्टियों के आईटी सेल्स अपने-अपने नजरिये से तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते थे। बातों का बतंगड़ बनाने में ये राजनीतिक दलों के आईटी सेल्स काफी माहिर होते हैं। सामान्य सी घटना को भी इस तरह पेश करते हैं मानो वे उस घटना के साक्षात गवाह रहे हों।

सनसनीखेज तरीके से घटनाओं को पेश करने की छूट सोशल मीडिया पर जैसे मिली हुई थी। कई बार अखबार वाले भी यहां पोस्ट की गई खबरों को सच मानकर छाप चुके हैं और दूसरे दिन शर्मिंदा भी हुए हैं। किसी का चरित्र हनन करने के मामले में सोशल मीडिया एक बेहतरीन टूल साबित हुआ है। अपने विरोधियों के खिलाफ गाली-गलौज वाली पोस्टें भी यहां देखने को मिल जाएंगी। हद तो तब होने लगी, जब देश की महत्वपूर्ण हस्तियों के चित्रों का उपयोग करके उन्हें अश्लील रूप में दिखाया गया।

डीप फेक टेक्नोलॉजी का उपयोग करके किसी की भी तस्वीर, आवाज या वीडियो का उपयोग करके उसे फूहड़, अश्लील बनाकर पेश किया जा सकता है। जब से एआई चैटबॉट का उपयोग होने लगा है, तब से तो और सोशल मीडिया में गदंगी फैलने लगी है। अब तो हालत यह है कि सोशल मीडिया पर लगभग पचास प्रतिशत पोस्टें चैटबॉट के माध्यम से पोस्ट की जा रही हैं। चैटबॉट तकनीक को बस एक कमांड देना होता है।

वह पोस्ट को अच्छे से अच्छा और गंदे से गंदा बनाकर पोस्ट कर देगा। सोशल मीडिया पर बढ़ती इस प्रवृत्ति को देखकर आईटी विशेषज्ञ तो अब दावा करने लगे हैं कि यदि यही स्थिति रही तो आने वाले एक-दो साल में सोशल मीडिया यूजरों की संख्या घटकर आधी से भी कम रह जाएगी। एक तो सोशल मीडिया की विश्वसनीयता पहले से ही संदेह के घेर में थी। थोड़ी बहुत जो बची थी, चैटबॉट और डीप फेक जैसी तकनीक पूरी तरह खत्म कर देंगी।

स्वस्थ मनोरंजन की जगह अश्लील और भद्दी पोस्टें देखने और पढ़ने वाले वही लोग होंगे, जिनको ऐसी चीजें पढ़ने और देखने की लत होगी। बाकी लोग तो इससे किनारा कर ही लेंगे। मौलिक लेखन तो कहीं दिखेगा भी नहीं। सोशल मीडिया संचालकों के लिए दिनोंदिन बढ़ती यह प्रवृत्ति एक चेतावनी है। यदि अभी नहीं संभले, तो मात्र कुछ लोगों तक ही सिमटकर रह जाएगी सोशल मीडिया।

-संजय मग्गू

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

अमेरिकी समाज को महिला राष्ट्रपति स्वीकार नहीं

संजय मग्गूअमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में कमला हैरिस नहीं, बल्कि महिला हार गई। कमला यदि महिला नहीं होतीं तो शायद जीत भी सकती...

Trump-Biden: तो जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप…वाइडन ने किया ये वादा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जनवरी में सत्ता का शांतिपूर्ण और व्यवस्थित हस्तांतरण करने का भरोसा दिलाया है।...

जॉन एलिया: एक शायर की दर्द भरी कहानी

अदब और मोहब्बत का गहरा रिश्ता अदब का ख़्याल मन में आए, मोहब्बत का ख़्याल मन में आए, हिज्र के दर्द की चुभन सुनाई दे,...

Recent Comments