मध्यप्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे पर विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस के लोगों से नाराज नज़र आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने इस पर भी आपत्ति जताई हैं।
इस समय मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों का माहौल बना हुआ हैं हर पार्टी के नेता खुद को दूसरे से बेहतर साबित करने में लगे हुए हैं जिसके लिए सभी एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं इस बीच एक दूसरे की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने वाले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक दूसरे से खफ़ा हो गई हैं जिसकी वजह हैं सीटों के बंटवारे को लेकर आपसी सहमति न बन पाना। इसी बात पर अभी हाल ही में, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस के इस रवैये को लेकर आपत्ति जाहिर की हैं।
समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर की गई हैं जिसमें अखिलेश यादव कहते दिख रहे है, कि अगर मुझे यह पहले दिन पता होता की विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है INDIA का तो कभी हमारी पार्टी के लोग मिलने नहीं जाते और न ही हम कभी कांग्रेस के लोगों को सूचि देते।
"अगर ये मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है INDIA का तो कभी मिलने नहीं जाते हमारी पार्टी के लोग और न ही हम कभी सूची देते कांग्रेस के लोगों को। गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उसपर विचार किया जाएगा।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 19, 2023
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/ZdDN9ETgxw
कांग्रेस को सब पता था
अखिलेश यादव कहते है, कि अगर हमें विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं है इसके बारें में पता होता तो हम कांग्रेस के लोगो से न कोई बात करते और न ही फ़ोन उठाते। अखिलेश बोले, हमने कांग्रेस को MP में हमारे उम्मीदवार कब-कब और कहां-कहां जीते थे और हम लोग कहां हम नंबर 2 पर थे इस सबके बारें में बताया था लेकिन जब लिस्ट तो सब बदल गया उन्होंने सब डिक्लेयर कर दिए थे।