Hyderabad के संध्या थिएटर में भगदड़ hone वाले मामले में pushpa2 फिल्म के सुपर हीरो अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद ये मामला पुरे देश भर में जंगल की आग की तरह फैल रहा है। ‘पुष्पा 2’ की प्री-रिलीज के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मची थी जिसमे एक महिला की जान चली गई। इस घटना को लेकर चिक्कडपल्ली पीएस में मामला दर्ज हुआ।
Allu arjun arrested images
आज पुलिस अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर चिक्कडपल्ली पीएस ले गई। हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की जान चली गई थी। इस घटना पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले को खारिज करने की मांग करते हुए अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को हाई कोर्ट पहुचें लेकिन इसके बाद केस हुआ तो अल्लू अर्जुन ने चिक्कडपल्ली पुलिस द्वारा लिखी गई एफआईआर को खारिज करने के लिए याचिका दायर की। अल्लू अर्जुन ने कहा आरोप झूठे हैं। Pushpa arrested images
Allu arjun arrested in hyderabad case
साथ में ये भी कहा की यह दुखद है कि इस घटना में महिला की जान चली गई लेकिन किसी फिल्म की रिलीज के मौके पर थिएटर में आना उनके लिए स्वाभाविक है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार थिएटर में आ चुके हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुईं। एक्टर ने कहा कि उन्होंने थिएटर प्रबंधन और एसीपी को सूचित किया कि वह थिएटर के पास आ रहे हैं। उनके मुताबिक, कोई लापरवाही नहीं हुई और आरोप झूठे हैं। प्रशासन को बिना जानकारी दिए मैं वहां नहीं गया इसलिए इस मामले को ख़ारिज किया जाए
bunny arrested images
बता दें की अल्लू ने कहा कि यह कहना उचित नहीं है कि यह घटना केवल उनके आने के कारण हुई। बन्नी का मानना है कि उनके खिलाफ मामला दर्ज करना न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग है। उन्होंने कहा कि इस मामले से उनकी प्रतिष्ठा और सम्मान को ठेस पहुंचने की आशंका है। उन्होंने अनुरोध किया कि उनके ख़िलाफ़ दर्ज मामले को ख़त्म किया जाए।और गिरफ़्तारी समेत जांच प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए अंतरिम आदेश जारी किए जाएं।
Breaking news Allu arjun Arrested
लेकिन अब ये चर्चा पुरे देश में चल रही है की पुष्पा २ के ब्लॉकबस्टर हिट के बाद अब अल्लू अर्जुन पर ये मुसीबत आ चुकी है अब इस मुसीबत से अल्लू अर्जुन किस तरह कीनालेंगे ये सोचने वाली बात है आपको क्या लगता है इस मामले में अल्लू अर्जुन की कितनी गलती है और कितनी नहीं। ?