MADHUBANI : बिहार के मधुबनी में अमित शाह ने जेडीयू-आरजेडी पर निशाना साधते हुए उनके गठबंधन को तेल और पानी की तरह बताया जो कभी एक दूसरे से नहीं मिल सकते। शाह ने कहा, कि आप सोच सकते है, कि अगर उनकी सरकार वापिस आ गई तो बिहार कैसे चलेगा।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के मधुबनी से जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन पर जमकार कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, कि जेडीयू-आरजेडी का गठबंधन तेल और पानी की तरह है, जो कभी नहीं मिल सकते। उन्होंने नितीश को निशाना बनाते हुए कहा, कि नितीश बाबू स्वार्थ कितना भी बढ़ जाए लेकिन पानी और तेल कभी एक नहीं हो सकते है। तेल के पास खोने को कुछ नहीं है। वह बस पानी को ही बदनाम कर सकता है। आपने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया है वह आपको ही ले डूबेगा।
पीएम बनने के ख्वाब देखते है नीतीश
ग्रह मंत्री अमित शाह ने कहा, कि यह स्वार्थ का गठबंधन है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने चाहते है और इसी की आड़ में लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। लेकिन ऐसा होने नहीं वाला है क्यूंकि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद से कहीं नहीं जाने वाले है। वह फिर से वही पद संभालने जा रहे हैं। गठबंधन को लेकर शाह कहते है, कि यह बिहार को फिर से जंगलराज की ओर धकेल देगा। यह बिहार को ऐसे तत्वों के हाथों में सौंप रहे हैं जो बिहार के लिए सुरक्षित माहौल कभी पैदा नहीं होने देंगे।
कैसे चलेगा बिहार
शाह ने कहा, कि बिहार में लालू-नीतीश की सरकार है। मैं बिहार के अखबार पढ़ता हूं। पत्रकारों और दलितों पर गोलीबारी, लूटपाट, अपहरण और हत्याएं बढ़ रही है। यह स्वार्थी गठबंधन है जो बिहार को ‘जंगल-राज’ की ओर ले जा रहा है। अब लालू यादव सक्रिय हैं और नीतीश कुमार निष्क्रिय हैं। ऐसे में आप सोच ही सकते हैं, कि अगर उनकी सरकार वापस आ गई तो बिहार का क्या हाल होगा और वह कैसे चलेगा।