मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान आजतक की एंकर चित्रा त्रिपाठी और अपने बेबाक शब्दों के लिए हमेशा चर्चाओं में रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ के बीच बहस हो गई। नेहा सिंह राठौड़ चित्रा त्रिपाठी को पत्रकारिता का पाठ पढाने लगी तो चित्रा त्रिपाठी ने शो ही खत्म कर दिया. चित्रा त्रिपाठी और नेहा राठौड़ के बीच गुस्से में हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जिसे देख कर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि हाल ही ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने भारतीय मीडिया के
14 न्यूज़ एंकर पर मोदी सरकार की चापलूसी का जो आरोप लगाया है उनकी इस बात में कितना दम हैं दरअसल चित्रा त्रिपाठी का नेहा सिंह राठौर के साथ कार्यक्रम था जिसमें नेहा खुद को बीजेपी सांसदों पर तर्क करने से नहीं रोक पाई पर उनके ऐसा करने पर चित्रा त्रिपाठी को क्यों दर्द हुआ यह सवाल उठता है।
तो चलिए आपको बताते है कि आखिर यह पूरा मंझरा क्या है
पंचायत मध्यप्रदेश के एक कार्येक्रम के दौरान नेहा सिंह राठौर ने बीजेपी सांसदों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी ने लंहगा रिमोट से उठाने वालों को सांसद बना दिया है। हालॉकि नेहा ने किसी का नाम नहीं लिया इतना सुनते ही चित्रा त्रिपाठी को गुस्सा आ जाता है और वह नेहा से कहती है कि आप बीजेपी सांसदों को लेकर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकती है वह 10 लाख और 5 लाख के मार्जन से जीते है।
अब ऐसे में सोचने वाली बात है, कि क्या सच में बीजेपी के सांसद अपनी खुद की छवि की वजह से जीते है या मोदी फेस एक अहम भूमिका निभाता है उम्मीद है, कि इस बात का जवाब आप लोग भी भलीभाँति जानते होंगे।
खैर , चित्रा त्रिपाठी जैसे होनहार और जागरूक एंकर को इतना तो अच्छे से पता होगा, कि आखिर बीजेपी में चल क्या रहा है और रही बात सांसदों की तो कई सांसदों के साथ ऐसा हुआ है कि जब वो लोगों से मिलने गए तो उन्हें यह कहकर भगा दिया गया, कि आप पहले तो यहां नहीं आएं तो अब क्यों आए है।
नेहा की बीजेपी विरोधी बातों से चित्रा को क्यों मिर्ची लगी आइए जानते है
हाल ही में, चित्रा त्रिपाठी ने गोरखपुर के सांसद रवि किशन के साथ बुलेट पर एक शो किया। जिसमें मोदी और योगी जी के कामों की ढेरों तारीफे की गई लेकिन बेरोजगारी या महंगाई को लेकर किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई। इस दौरान मनोज तिवारी बड़े खुश नज़र आ रहे है और यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाना गाते दिख रहे है।
अब हो सकता है शायद नेहा राठौर के बीजेपी विरोधी शब्दों के बीच चित्रा त्रिपाठी को अपनी इसी दोस्ती की याद आ गई हो और जब नेहा ने बीजेपी नेताओ पर कटाक्ष किया तो वो उनसे सुना नहीं गया।
WATCH Neha Rathore's FEARLESS TAKEDOWN of Godi Anchor Chitra Tripathi with unmatched SUAVE & SWAG! 🔥🔥
— Meedas Sahoo (@MeedasSahoo) September 16, 2023
Chitra had no choice but to leave her own show. A dose of reality for the Godi Media! 💥 #NehaRathore #BoyCottGodiMedia #GodiMedia #ChitraTripathy pic.twitter.com/3VGEkTCpxV
कार्यक्रम के दौरान नेहा चित्रा से कहती है, कि आप बीजेपी नेताओं से सवाल क्यों नहीं करती है जबकि देश में इतना सब कुछ हो रहा है। धीरे धीरे नेहा सिंह राठौर के शब्द चित्रा पर भारी पड़ने लगते है तो चित्रा त्रिपाठी शो छोड़कर भागने लगती है।
इतने में भी सब शांत नहीं होता है नेहा चित्रा से कहती है, कि आपका शो है आपका चैनल है आपको जो अच्छा लगा वो करिए लेकिन में तो यही कहूंगी, कि आप लोग मोदी सरकार और उनके सांसदों की चापलूसी करते है। सवाल है कि क्या आपको लगता है कि एक पत्रकार के तौर पर चित्रा ने जो कहा क्या वो सही है।