बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ED ने समन भेजा है। ऐसे में रणवीर के लिए मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। Mahadev Betting App Case में नाम सामने आने के बाद 6 अक्टूबर को उसने पूछताछ की जाएगी।
ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग’ केस में Ranveer Kapoor का नाम सामने आने के बाद कुछ और स्टार्स के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, Social media पर इस ऐप को चलाने के लिए रणवीर कपूर ने बड़ी भूमिका निभाई है और कथित तौर पर ऐसा सामने आया हैं, कि उन्हें इस ऐप के Promotion के लिए भुगतान भी किया जाता था।
दुबई में आयोजित Online betting app के Co-promoter सौरभ चंद्राकर की भव्य शादी में भाग लेने के लिए बॉलीवुड अभिनेताओं, गायकों और हास्य कलाकारों सहित कई बड़ी हस्तियां जांच एजेंसी की जांच के दायरे में हैं। इस लिस्ट में 15-20 सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं जिनका नाम सुनकर आप भी हैरान रहें जाएंगे। इनमें आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, नेहा कक्कड़ ,अली असगर, विशाल ददलानी, एली अवराम, टाइगर श्रॉफ, भारती सिंह, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पल्कित सम्राट, कृष्णा अभिषेक, कीर्ति खरबंदा और नुसरत भरूचा का नाम शामिल है
क्या हैं पूरा मामला
Mahadev Betting App Case एक ऑनलाइन सट्टेबाजी का प्लेटफॉर्म है। इस ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी में 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया गया था। संयुक्त अरब अमीरात में हुई इस शादी में जितने भी भारतीय सेलेब्स पहुंचे थे वह सब अब ED की रडार पर है। हाल ही में, इस आलीशान इवेंट का वीडियो भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा है। ईडी ने अपनी छानबीन में पाया, कि महादेव बेटिंग ऐप और सट्टेबाजी के इस मामला में छत्तीसगढ़ के कुछ पॉलिटीशियन्स, पुलिस ऑफिसर्स और राजनेताओं के साथियों भी जुड़े हुए है। इस सट्टेबाजी ऐप का पूरा टर्नओवर करीब 20 ,000 करोड़ रुपये है।
धीरे-धीरे ED के हाथ इस मामलें में सबूत लग रहें है छत्तीसगढ़ राज्य में तलाशी के बाद ईडी ने इस सट्टेबाजी सिंडिकेट के मुख्य संपर्ककर्ता सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को Protection Money के रूप में रिश्वत दिया करते थे। इस मामलें में अब तक ईडी ने रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता में 39 जगहों पर तलाशी ली है और 417 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है। इसके साथ ही इस केस ने शामिल स्लेबस पर भी ED की नज़र कायम है।