देश में हर रोज हज़ारों लोग नौकरी की तलाश करते हैं पर सही समय पर सूचना की कमी की वजह से उनसे अवसर छूट जाते है। हर राज्य में सरकारी नौकरियां के लिए पद निकलते रहते है।
आज के दौर में एक अच्छी नौकरी की तलाश हर व्यक्ति को होती है और अगर किसी की सरकारी नौकरी लग जाए तो मानों जैसे उसकी सारी जिंदगी ही संवर गई हो ऐसे कई युवा है जो सरकारी नौकरी पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं अगर आप में भी यह जूनून है तो यह लेख आपके बेहद काम आ सकता है।
स्टेट सिलेक्शन बोर्ड, ओड़िशा की तरफ से लेक्चरर के पद के लिए 1 हजार से भी ज्यादा भर्तियाँ निकाली गई है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर से आवेदन कर सकते है अगर आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं
और आपमें भी इसके लिए जरूरी योग्यता और हुनर मौजूद है तो बिना किसी देरी के आज ही अप्लाई करें।
ऑनलाइन होंगे आवेदन
इस लेक्चरर की भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही किए जा सकते है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कैंडीडेट्स को स्टेट सिलेक्शन बोर्ड ओड़िशा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जोकि ssbodisha.ac.in है।
जरूरी योग्यता
इस पद के लिए आवेदन केवल वही व्यक्ति कर सकता है जिसने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 परसेंट नंबरों के साथ मास्टर्स की डिग्री हासिल की हो। इसके अलावा इसमें आयु सीमा 21 से 42 साल रखी गई है। इस पद से संबंधित सभी जानकारियां को जानने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
कितनी लगेगी फीस
इस स्टेट सिलेक्शन बोर्ड के पद के लिए आवेदन करने पर जनरल कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स को 500 रुपए और एससी (SC), एसटी (ST) और पीडब्ल्यूडी (PWD) के कैंडिडेट्स को 200 रुपए फीस देनी होगी। नौकरी लग जाने पर
आपको महीने की 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपए तक की सैलरी मिल सकती है।