Thursday, December 26, 2024
10.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeDelhiAtishi BJP:दिल्ली की CM ने भाजपा पर लगाया चुनाव से पहले नकदी...

Atishi BJP:दिल्ली की CM ने भाजपा पर लगाया चुनाव से पहले नकदी बांटने का आरोप

Google News
Google News

- Advertisement -

दिल्ली(Atishi BJP:) की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को आरोप लगाया कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं को नकदी बांट रही है। आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के विंडसर प्लेस स्थित आवास पर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं को 1,100-1,100 रुपये दिए गए हैं और उनकी मतदाता पहचान-पत्र की जानकारी भी दर्ज की गई है।

वर्मा(Atishi BJP:) ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके दिवंगत पिता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा द्वारा गठित गैर सरकारी संगठन ‘राष्ट्रीय स्वाभिमान’ के एक अभियान के तहत यह धनराशि वितरित की गई है। आतिशी ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली पुलिस, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से मांग करती हूं कि उस बंगले पर छापेमारी करें जहां करोड़ों रुपए रखे हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि ‘आप’ इस संबंध में पुलिस और निर्वाचन आयोग से औपचारिक शिकायत करेगी और वर्मा को गिरफ्तार करने की मांग करेगी।

वहीं, (Atishi BJP:)केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को नकदी वितरित की जा रही है। पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के पूर्व सांसद वर्मा ने पहले दावा किया था कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे नयी दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू करने के लिए कहा है। वर्मा ने एक बयान में कहा कि ‘राष्ट्रीय स्वाभिमान’ की एक योजना के तहत समाज के गरीब वर्ग की महिलाओं को 1,100 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता दी जा रही है।

वर्मा ने कहा, ‘‘मैं महिलाओं का दर्द देख रहा हूं जो अरविंद केजरीवाल 11 साल तक नहीं देख पाए। वे परेशान थीं… मैंने तय किया कि हम उन्हें 1,100 रुपये प्रति माह देंगे। कम से कम मैं अरविंद केजरीवाल की तरह शराब तो नहीं बांट रहा हूं। मुझे खुशी है कि मैं लोगों की मदद कर रहा हूं।’’

वर्मा ने कहा कि ‘राष्ट्रीय स्वाभिमान’ लोगों की मदद करता है और उसने गुजरात में आए भूकंप से तबाह हुए दो गांवों और ओडिशा में चक्रवात से नष्ट हुए चार गांवों का पुनर्विकास करने में भी मदद की है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और आतिशी चाहे जितना भी शोर मचा लें, लेकिन वह महिलाओं की मदद करना जारी रखेंगे और कोई भी महिला उनके आवास से खाली हाथ नहीं लौटेगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल या लूट का अड्डा

निर्मल रानी वैसे तो 2012 में प्रसारित किये गये आमिर ख़ान के प्रसिद्ध व लोकप्रिय धारावाहिक 'सत्यमेव जयते' में भारतीय स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त धांधली...

Congress AAP:आप के साथ गठबंधन करना हमारी गलती थी: माकन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Congress AAP:)अजय माकन ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर "एंटी नेशनल" (राष्ट्र विरोधी) होने का आरोप लगाया...

haryana punjab cold:पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड, फरीदकोट रहा सबसे ठंडा

पंजाब और हरियाणा में बुधवार(haryana punjab cold:) को कड़ाके की ठंड पाई गई और फरीदकोट 4.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा...

Recent Comments