राजनीति में आने के बाद ओझा की खुली सचाई
भारत में गुरु को जो दर्जा दिया गया है वो दर्जा शायद ही किसी देश ने अपने गुरुओं को दिया होगा। लेकिन ये कलयुग है जनाब यहाँ सब कुछ उल्टा ही हो रहा है। जी हाँ , अब तक समझ ही गेइ होंगे आप की आज हम बात करने जा रहे है सेलिब्रिटी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा की जो इन दिनों काफी ज़्यादा ट्रोल हो रहे है। वो ट्रोल क्यों हो रहे ये तोह आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं लेकिन यहाँ हम बात करेंगे अवध ओझा सर की कमाई की।
देखिये अवध ओझा सर की नेट वर्थ अनुमान के मुताबिक करोड़ों में है क्योकि बच्चों के पढ़ाने की फीस , फिर सोशल मीडिया , फिर स्पॉन्सरशिप और अब राजनीति में प्रवेश करने के बाद अवध ओझा की कमाई करोड़ों में है।
बता दें ,अवध ओझा की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा हिस्सा उनके द्वारा संचालित किए जा रहे कोचिंग सेंटर्स से आता है।
इसके बाद Avadh Ojha Classes की वेबसाइट पर नजर डालें, तो UPSC GS फाउंडेशन नामक कोर्स की फीस ऑनलाइन जमा करने पर जीएसटी के साथ 90,000 रुपये, ऑफलाइन जमा करने पर 1,60,000 रुपये है। तो अंदाजा लगा सकते हैं की महीने के १० भी बाइक तो कितने होंगे। कमेंट करके जरूर बताना –
इसके बाद यूट्यूब पर मोटिवेशनल स्पीच देने के बाद यूट्यूब द्वारा जो रुपया दिया जाता है उससे तोह आप जानते ही होंगे की वो हर महीने कितना कमा लेते होंगे हलाकि एक यूट्यूब की ही वेबसाइट से चेक किया तोह पता चला की अवध ओझा सर ने केवल यूट्यूब से अब तक 1 करोड़ 60 लाख रुपए तो यूट्यूब से कमा लिए।
तो देखा दोस्तों अवध ओझा की कुल संपत्ति लगभग 11 करोड़ है, और किस शिक्षक को जानते हैं आप जिसकी संपत्ति करोड़ों में कमेंट करके जरूर बताएं।