गुरुग्राम- हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के दिशानिर्देशों और पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में गुरुग्राम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में प्रतिदिन नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादरपुर और भौंडसी में अलग अलग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा को इस कार्य के लिए विशेष रूप से नियुक्त किया गया है।
वे प्रतिदिन साइकिल पर ही घूम कर संदेश दे रहे हैं। विद्यालय की प्राचार्या ज्योति बाला की अध्यक्षता में कादरपुर गांव में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात ब्यूरो अधिकारी डॉ वर्मा ने विद्यालय के 100 मीटर के क्षेत्र में तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले लोगों को चेतावनी दी और कहा कि भविष्य में कोई भी नशीला पदार्थ दुकान में नहीं रखेंगे। इसकी सूचना प्राचार्या ज्योति बाला को देकर कहा कि यदि कोई नियमों की पालना नहीं करता तो उचित कार्रवाई करें। ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा साइकिल से गुरुग्राम के विभिन्न गांवों तक गए और विभिन्न मुख्य मार्गों पर गए। उन्होंने आज लगभग 36 किलोमीटर साइकिल चलाई और आने जाने वाले लोगों को नशे से दूर रहने को जागरूक किया। इसके पश्चात वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भौंडसी गए और वहां के शिक्षक लक्ष्मी चंद की अध्यक्षता में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम किया। उन्होंने दोनों विद्यालयों में अलग अलग जागरूकता कार्यक्रम करते हुए विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।
उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित नशा ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, म्यांमार, लाओस, बर्मा, और नाइजेरिया सहित अनेक देशों से आता है और पकड़ा भी जा रहा है लेकिन अज्ञानता और लोभ के कारण यह युवाओं की पहुँच में है। जागरूकता के माध्यम से मांग को शून्य करने का उद्देश्य लेकर ही जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। यद्यपि आपूर्ति की श्रंखला को तोड़ने में कोई कमी नहीं है तथापि लोगों में इसकी मांग न हो ऐसा प्रचार प्रसार से ही संभव होगा। उन्होंने विभिन्न आंकड़ों के माद्यम से अवगत कराते हुए कहा कि हरियाणा में नशा तस्करों की कमर तोड़ने का युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने गीत और कविता के माध्यम से भी युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं देने को कहा। कार्यक्रम के अंत में शपथ दिलाई।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/