प्रवीण सैनी, देश रोजाना
होडल,पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी चंद्र मोहन, आईपीएस कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। मुहिम अंतर्गत जानलेवा हमला मामले में मुड़कटी थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
मुड़कटी थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार के अनुसार मामले में बंचारी गांव के रहने वाले सीताराम सरपंच ने शिकायत दी है कि बीती पांच दिसंबर की शाम को वह अपनी बैठक के आगे चबूतरे पर बैठकर गांव के कुछ व्यक्तियों के साथ प्रजापति समाज के झगड़े को सुलझा रहा था। उसी दौरान उदयवीर और लोकेश उसके पास आए। उदयवीर ने उससे फोन नहीं उठाने को लेकर उल्हाना दिया। इसके बाद पीड़ित ने उदयवीर को घर जाने के लिए कहा, जिसके बाद वह मौके से चले गए। इसके बाद उदयवीर, लोकेश व इनके साथ प्रदीप अपनी-अपनी बाइक से उसके घर आए। उदयवीर ने कट्टा निकालकर जान से मारने की नीयत से उस पर फायर कर दिया। आरोपित फिर से गोली चलाने लगा, जिसपर पीड़ित के भतीजे मनजीत ने उसे धक्का दिया। धक्का लगने से उदयवीर गोली नहीं चला पाया। प्रदीप ने कट्टे को उठाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तीनों आरोपितों को मौके पर पकड लिया। तथा सूचना मुंडकटी थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने तीनों युवकों को उन्हें सौंप दिया। पुलिस को मौके से कट्टा, जिंदा रौंद और छह चले हुए खोल दिए। शिकायतकर्ता मुताबिक ये खोल उदयवीर की जेब से मिले थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध मुदकमा दर्ज कर जांच शुरू की। प्रभारी थाना ने आगे बताया कि मामले में जांच इकाई उप निरीक्षक चंदन सिंह ने वारदात में शामिल उपरोक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे बरामद हथियार बारे गहनता से पूछताछ एवं नियम अनुसार कार्यवाही जारी है।