पश्चिम बंगाल की सियासत एक बार फिर गरमाने लगी है। उत्तर दिनाजपुर जिले में हाल में सरेआम डंडे से पिटाई की घटना (Bengal flogging video case) पर प्रदेश के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
अधिकारी ने बताया कि बोस ने उन्हें बदनाम करने वाली कथित गलत सूचना के लिए कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और एक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा भी देने को कहा है। अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 167 के तहत प्राधिकार तथा संविधान के अनुच्छेद 166 के तहत पश्चिम बंगाल के लिए कामकाज संबंधी नियम 30 का प्रयोग करते हुए, मुख्यमंत्री से चोपड़ा में एक जोड़े की सरेआम डंडे से पिटाई की घटना (Bengal flogging video case) और पुलिस की निष्क्रियता के साथ कंगारू अदालतों के कामकाज के संबंध में उठाए गए कदमों का ब्यौरा देने को कहा है।
पिछले हफ्ते उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा इलाके में एक जोड़े की सरेआम पिटाई का वीडियो (Bengal flogging video case) सामने आने पर लोगों में रोष पैदा हो गया था। वीडियो में जोड़े को डंडे से पीटते हुए दिख रहे व्यक्ति की पहचान ताजमुल उर्फ ‘जेसीबी’ के रूप में हुई थी। बताया जाता है कि ताजमुल सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का नेता है। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
इस महीने की शुरुआत में बोस ने बनर्जी को एक पत्र भेजकर पुलिस आयुक्त और उपायुक्त के खिलाफ कानून के अनुसार ‘उचित दंडात्मक कार्रवाई’ करने को कहा था।