राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन(Bhagavata Dharma:) भागवत ने रविवार को कहा कि धर्म के नाम पर होने वाले सभी उत्पीड़न और अत्याचार गलतफहमी और धर्म की सही समझ की कमी के कारण हुए हैं। महाराष्ट्र के अमरावती स्थित महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह में उन्होंने कहा कि धर्म महत्वपूर्ण है और इसकी सही शिक्षा दी जानी चाहिए।
भागवत(Bhagavata Dharma:) ने कहा, “धर्म का अनुचित और अधूरा ज्ञान अधर्म की ओर ले जाता है। धर्म के नाम पर दुनिया भर में हुए उत्पीड़न और अत्याचार असल में धर्म की गलतफहमी और समझ की कमी के कारण हुए हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि धर्म हमेशा से अस्तित्व में रहा है और सब कुछ इसके अनुसार चलता है, इसलिए इसे सनातन कहा जाता है। भागवत ने यह भी कहा कि धर्म का सही आचरण ही धर्म की रक्षा है।