पलवल, 16 सितंबर : भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला पलवल के मुख्य कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष समुंद्र सिंह चौहान ने की। बैठक का आयोजन गांव खिरबी और औरांगाबाद में किया गया। विधानसभा चुनाव में भारतीय किसान यूनियन टिकैत सक्रिय हो चुकी है। जिसको लेकर 21 सितंबर को जाट धर्मशाला में एक किसान पंचायत की जा रही है। इस पंचायत में चुनाव को लेकर कई अहम फैसले लिए जाएगें।
किसान पंचायत में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत शिरकत करेगें। पंचायत में किसानों के लंबित सभी मामलों पर खुलकर विचार किया जाएगा। उन मुद्दों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा होगी जिसमें 13 महीने से किसान सडक़ पर धराना प्रदर्शन किया और साढे सात सौ किसान शहीद हुए थे। तीनों काले कानून वापिस लेने के बाद जो मांगें बाकी रह गई थी वो आज तक पूरी नहीं की गई है।
उनको लेकर भी सरकार को चेतावनी दी जाएगी। पंचायत में यह भी फैसला लिया जाएगा कि जिन नेताओं ने 13 महीने चली किसानों की लड़ाई में समर्थन दिया है उनके बारे में किसान यूनियन अपना रुख तय करेगा। बैठक में जसवीर गोपालगढ़,जयवीर पहलवान,संजय चौहान,प्रभु सिंह खिरबी,रमेश नंबरदार,गोविंद राम,ज्ञानी मेंबर,तोताराम,हरकेश,शेरसिंह,जगदीश बांसवा भी मौजूद थे।