प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Bihar Modi AIIMS:) 13 नवंबर को बिहार दौरे पर आएंगे और एम्स दरभंगा की आधारशिला रखेंगे। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को दी। पांडेय ने पत्रकारों से कहा कि मोदी बुधवार को दरभंगा में उपस्थित रहेंगे, जहां सुपर स्पेशिएलिटी परियोजना के लिए ‘भूमिपूजन’ भी किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।
दरभंगा,(Bihar Modi AIIMS:) राजधानी पटना के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) वाला राज्य का दूसरा स्थान बनने जा रहा है। पांडेय ने कहा, “1,700 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना उत्तर बिहार और आसपास के क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी। एम्स दरभंगा इस बात का प्रमाण है कि केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सभी क्षेत्रों के विकास के लिए तत्पर है और समाज के सबसे जरूरतमंद वर्गों की परवाह करता है।”